कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए प्रदेश में टीम भावना से हो रहा है कार्य: योगी
मुख्यमंत्री द्वारा सात निजी मेडिकल कॉलेजों-हिन्द इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज बाराबंकी, इण्टीग्रल इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज लखनऊ, रामा मेडिकल कॉलेज एवं रिसर्च इंस्टीट्यूट हापुड़, एफएच मेडिकल कॉलेज एवं हॉस्पिटल फिरोजाबाद, टीएस मिश्रा मेडिकल कॉलेज लखनऊ, हैरिटेज इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज वाराणसी, मुज़फ़्फरनगर मेडिकल कॉलेज मुज़फ़्फरनगर में बीएसएल-2 लैब एवं केमिल्यूमिनिसेन्स फैसिलिटी तथा मेयो इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज बाराबंकी में एफेरेसिस फैसिलिटी का शुभारम्भ किया गया।
योगी कुल 17 परियोजनाओं का ऑनलाइन लोकार्पण करने के बाद कहा कि पिछले आठ महीने से पूरी दुनिया एक महामारी से जूझ रही है। सदी की पहली महामारी होने के कारण हर तबके ने इस महामारी के साथ एक नया अनुभव साझा किया और समाधान का मार्ग निकाला है। मुख्यमंत्री ने कहा कि जब तक इसका कोई टीका नहीं आ जाता है, तब तक सतर्कता और बचाव ही इसका उपचार है। उन्होंने कहा कि कोरोना को लेकर पूरे विश्व में शोध कार्य चल रहा है और देश में हो रहे शोधों से सकारात्मक परिणाम आ रहे हैं। प्लाज्मा थेरेपी के सकारात्मक परिणाम आ रहे हैं, इसलिए इसे प्रोत्साहित किये जाने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा, ‘‘हम सबने इन चुनौतियों को अवसर में बदलने के साथ ही धैर्य से मुकाबला किया है। अन्तर्राष्ट्रीय संस्थानों ने भी कोविड-19 के मैनेजमेंट को लेकर उत्तर प्रदेश के प्रबंधन की मुक्त कंठ से प्रशंसा की है। यह सब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रेरणा और मार्गदर्शन तथा केंद्र और राज्य सरकार के समन्वित प्रयास से संभव हो सका है। प्रदेश में शासन प्रशासन की टीम ने बेहतर परिणाम लाने में सफलता हासिल की है।’’ योगी ने कहा कि अब तक कोविड-19 के एक करोड़ 80 लाख से ज्यादा नमूनों की जांच की जा चुकी है जो एक रिकार्ड है। उन्होंने कहा कि कोविड-19 का पहला केस यहां आया तो हमारे पास बेड और जांच की सुविधा नहीं थी लेकिन प्रयास शुरू हुए और पहले प्रतिदिन 72 जांच करने की क्षमता थी लेकिन कल एक दिन में एक लाख 45 हजार नमूनों की जांच हुई।23 मार्च, 2020 को प्रदेश की कोविड-19 टेस्टिंग क्षमता मात्र 72 थी, जो आज बढ़कर प्रतिदिन 01 लाख 75 हजार टेस्ट तक पहुंच गई है। अब तक प्रदेश में 01 करोड़ 80 लाख लोगों के कोरोना टेस्ट किए जा चुके हैं: मुख्यमंत्री श्री @myogiadityanath जी pic.twitter.com/89yyIxMJQk
— CM Office, GoUP (@CMOfficeUP) November 23, 2020
इसे भी पढ़ें: जरा भी असावधानी बरती तो कोरोना की तीसरी लहर की चपेट में आ जाएँगे
योगी ने कहा कि हम लोगों ने न केवल कोविड-19 प्रबंधन को आगे बढ़ाया है बल्कि पूर्वी उत्तर प्रदेश में इंसेफेलाइटिस जैसी बीमारियों पर भी प्रभावी नियंत्रण किया है। योगी ने कहा, ‘‘जब मैं 1998 में सांसद बना तो गोरखपुर के जिस मेडिकल कॉलेज में इंसेफेलाइटिस से सालाना 800 से 1500 मौत होती थी वहां इस बार सिर्फ 21 मौत हुई है। आगे वह भी न हो इसके लिए प्रयास चल रहा है।’’ ज्ञातव्य है कि प्रदेश में सरकारी क्षेत्र के 258 तथा निजी क्षेत्र के 132 लैब के साथ कुल 390 लैब कोविड-19 जांच के लिए उपलब्ध हैं। प्रदेश में उपचार की इस व्यवस्था को प्रभावी बनाने के लिए एफेरेसिस सुविधा का उदघाटन किया गया है। एफेरेसिस प्रक्रिया पूरी तरह सुरक्षित है, जिसमें कोरोना वायरस संक्रमण से मुक्त हुए मरीज़ों के शरीर से प्लाज्मा एफेरेसिस विधि द्वारा एण्टीबॉडी लेकर कोविड-19 के गंभीर मरीज़ों को चढ़ाई जाती है। प्लाज्मा एफेरेसिस की प्रक्रिया केवल एफेरेसिस मशीन द्वारा ही संभव है। इसके साथ-साथ एफेरेसिस मशीन द्वारा प्लेटलेट्स एफेरेसिस भी किया जाता है। इस प्रक्रिया द्वारा डेंगू के गंभीर मरीज़ों हेतु आवश्यक प्लेटलेट्स उचित मात्रा में एवं सुरक्षित रूप से निकाली जाती है, जिससे कि मरीज़ों की जान बचाई जा सके। इसे सिंगल डोनर प्लेटलेट्स भी कहते है, जो कि एफेरेसिस मशीन द्वारा ही संभव है।
अन्य न्यूज़