तकनीकी गड़बड़ी से दिल्ली मेट्रो की ब्लू लाइन पर सेवा प्रभावित

Tech Snag Hits Blue Line of Delhi Metro
[email protected] । Feb 21 2018 5:03PM

दिल्ली मेट्रो के दो स्टेशनों पर सिग्नल से जुड़ी दिक्कतों के कारण व्यस्त ब्लू लाइन पर ट्रेन सेवा आज कुछ समय तक प्रभावित हुई। डीएमआरसी नेटवर्क की ब्लू लाइन या लाइन-तीन द्वारका सेक्टर 21 को नोएडा सिटी सेंटर से जोड़ती है।

दिल्ली मेट्रो के दो स्टेशनों पर सिग्नल से जुड़ी दिक्कतों के कारण व्यस्त ब्लू लाइन पर ट्रेन सेवा आज कुछ समय तक प्रभावित हुई। डीएमआरसी नेटवर्क की ब्लू लाइन या लाइन-तीन द्वारका सेक्टर 21 को नोएडा सिटी सेंटर से जोड़ती है। इस लाइन से लोगों की काफी आवाजाही होती है। डीएमआरसी के एक अधिकारी ने बताया, ‘‘लाइन-तीन के सुभाष नगर और राजौरी गार्डन के इंटरलॉकिंग स्टेशन पर सिग्नल से जुड़ी समस्या के कारण इस जोन में दिन में साढ़े 12 बजे ट्रेन आईडी गुम हो गयी जिससे देरी हुयी क्योंकि उन्हें स्थानीय स्तर पर नियंत्रित करना पड़ा।’’

उन्होंने बताया, ‘‘इन दो इंटरलॉकिंग स्टेशनों से केंद्रीय नियंत्रण व्यवस्था एक बजे बहाल हुई और ट्रेनें सामान्य आईडी के मुताबिक नियंत्रित हो रही है।’’ इससे पहले, 16 फरवरी को समयपुर बादली को हुडा सिटी सेंटर से जोड़ने वाली येलो लाइन के तीन स्टेशनों पर सिग्नल से जुड़ी परेशानी के कारण मेट्रो सेवा करीब 30 मिनट तक प्रभावित हुयी थी।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़