दिल्ली के छतरपुर में छत से गिरकर किशोर की मौत

dead body
प्रतिरूप फोटो
Creative Common

पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि मौके पर पहुंचने पर पुलिस को एक युवक खून से लथपथ पड़ा मिला। उन्होंने बताया कि बाद में उसके परिवार से संपर्क करने पर उसकी पहचान छतरपुर निवासी विशाल गौड़ के रूप में हुई।

दक्षिणी दिल्ली के छतरपुर इलाके में एक मकान की छत से गिरकर 19 वर्षीय एक युवक की मौत हो गई। यह जानकारी पुलिस ने दी। पुलिस ने बताया कि मैदान गढ़ी पुलिस थाने में ए-ब्लॉक, गली नंबर 34, छतरपुर में हुई इस घटना की सूचना पुलिस को एक पीसीआर कॉल से मिली थी।

पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि मौके पर पहुंचने पर पुलिस को एक युवक खून से लथपथ पड़ा मिला। उन्होंने बताया कि बाद में उसके परिवार से संपर्क करने पर उसकी पहचान छतरपुर निवासी विशाल गौड़ के रूप में हुई।

अधिकारी ने बताया कि शुरुआती जांच और सीसीटीवी फुटेज से पता चलता है कि विशाल गौड़ शुक्रवार देर रात करीब 12.48 बजे छत से गिर गया था। उन्होंने कहा, ‘‘घटनास्थल का निरीक्षण करने पर छत पर एक मोबाइल नंबर लिखा मिला, जिससे युवक की पहचान में अहम भूमिका निभायी। पुलिस ने बताया कि अपराध दल और फोरेंसिक विशेषज्ञों ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और आगे की जांच जारी है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़