Rahul Gandhi और Tejashwi Yadav की यात्रा पर तेज प्रताप का निशाना, दोनों को बताया रोटी सेंकने वाले नेता!

कांग्रेस नेता राहुल गांधी और राजद के तेजस्वी यादव ने बिहार में 'मतदाता अधिकार यात्रा' के तहत अररिया में बुलेट बाइक चलाई, जिसका उद्देश्य मतदाता सूची की अनियमितताओं पर विरोध जताना है। इस यात्रा पर तेज प्रताप यादव ने नेताओं के जनता से कटाव पर सवाल उठाकर पार्टी के भीतर ही हलचल मचा दी है।
कांग्रेस नेता राहुल गांधी और राजद नेता तेजस्वी यादव ने हाल ही में बिहार में अपनी 'मतदाता अधिकार यात्रा' के दौरान लोगों का ध्यान खींचा। अपनी 16-दिवसीय इस यात्रा के दौरान वे बिहार के पूर्णिया से अररिया जिले में प्रवेश करते समय बुलेट बाइक चलाते हुए दिखाई दिए।
यह यात्रा राज्य की मतदाता सूची में कथित अनियमितताओं के विरोध में शुरू की गई है। राहुल गांधी, जो लोकसभा में विपक्ष के नेता भी हैं, और तेजस्वी यादव को देखने के लिए सडकों पर भारी भीड जमा हो गई थी।
#WATCH बिहार: कांग्रेस सांसद और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी, राजद नेता तेजस्वी यादव पूर्णिया में अपनी 'मतदाता अधिकार यात्रा' के दौरान मोटरसाइकिल पर सवार हुए। https://t.co/DJzms8yVVr pic.twitter.com/OpJPgFouWL
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 24, 2025
इसे भी पढ़ें: दहेज की आग में जली निक्की, छह साल के बेटे के सामने जिंदा जलाया, पति गिरफ्तार
हालांकि, इस घटना ने राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के भीतर ही एक नई बहस छेड दी। राजद से बर्खास्त विधायक तेज प्रताप यादव ने अपने छोटे भाई तेजस्वी यादव और राहुल गांधी की आलोचना करते हुए उनके आम लोगों से जुडाव पर सवाल उठाए।
तेज प्रताप ने कहा, 'चुनावों के दौरान, हर कोई अपनी रोटी सेंकने और अपना रास्ता बनाने में व्यस्त रहता है। ये नेता एयर-कंडीशन्ड कारों में घूम रहे हैं और जनता से हाथ तक नहीं मिला रहे हैं। हम छोटे गांवों की पगडंडियों पर चलना चाहते हैं और जमीन से जुडे नेता बनना चाहते हैं।'
इसे भी पढ़ें: अरुणाचल: आवासीय स्कूल में आग लगने से एक छात्र की मौत, तीन अन्य घायल
1,300 किलोमीटर की यह यात्रा 17 अगस्त को सासाराम से शुरू हुई थी और 1 सितंबर को पटना में एक रैली के साथ समाप्त होगी। यह 16 दिनों में 20 से अधिक जिलों से होकर गुजरेगी।
इस यात्रा के दौरान, कांग्रेस और राजद के नेता मिलकर एक संयुक्त संवाददाता सम्मेलन भी संबोधित करने वाले हैं। कटिहार में एक रैली को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने भाजपा पर विधानसभा चुनावों से पहले 'वोट चुराने की कोशिशों' का आरोप लगाया और कहा कि केंद्र में आने के बाद भाजपा ने गरीबों के लिए अवसरों के द्वार बंद कर दिए हैं।
अन्य न्यूज़













