तेज प्रताप यादव ने अपनी पार्टी जनशक्ति जनता दल का किया ऐलान, गांधी-अंबेडकर को पोस्टर में जगह, लालू की तस्वीर नहीं!

तेज प्रताप यादव ने अपनी नई पार्टी 'जनशक्ति जनता दल' और 'ब्लैक बोर्ड' चुनाव चिन्ह के साथ आगामी बिहार विधानसभा चुनाव में उतरने की घोषणा की है। लालू प्रसाद यादव द्वारा निष्कासित होने के बाद यह कदम परिवार में बढ़ती राजनीतिक दरार को दर्शाता है, जहाँ तेज प्रताप महुआ से चुनाव लड़ने का दावा कर रहे हैं। पार्टी सामाजिक न्याय और सम्पूर्ण परिवर्तन के नारों के साथ बिहार के समग्र विकास का लक्ष्य रख रही है।
बिहार के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तेज प्रताप यादव ने आगामी विधानसभा चुनाव लड़ने की घोषणा की है। उनकी राजनीतिक पार्टी का नाम जनशक्ति जनता दल रखा गया है और इसका चुनाव चिन्ह ब्लैक बोर्ड है। तेज प्रताप यादव ने अपने आधिकारिक एक्स हैंडल पर पार्टी का पोस्टर भी शेयर किया है। तेज प्रताप ने एक्स पर लिखा, "हम बिहार के समग्र विकास के लिए पूरी तरह समर्पित और तत्पर हैं। हमारा उद्देश्य बिहार में आमूलचूल परिवर्तन लाकर एक नई व्यवस्था स्थापित करना है। बिहार के समग्र विकास के लिए हम लंबी लड़ाई लड़ने को तैयार हैं।"
इसे भी पढ़ें: नीतीश का लालू पर सीधा हमला: पद से हटने पर बीवी को CM बनाया, उन्हें परिवार की चिंता
पार्टी के पोस्टर में तेज प्रताप ने पाँच प्रमुख नेताओं और हस्तियों को भी शामिल किया है। पोस्टर में महात्मा गांधी, भीमराव अंबेडकर, राम मनोहर लोहिया, जयप्रकाश नारायण और कर्पूरी ठाकुर को दिखाया गया है। गौरतलब है कि तेज प्रताप ने अपने पिता लालू प्रसाद यादव को पोस्टर में शामिल नहीं किया है। तेज प्रताप यादव की नई पार्टी के पोस्टर पर लिखा है: "जनशक्ति जनता दल, सामाजिक न्याय - सामाजिक अधिकार - सम्पूर्ण परिवर्तन। जनता की शक्ति, जनता का शासन - तेज प्रताप बिहार का विकास सुनिश्चित करेंगे।" इसके साथ ही, जनशक्ति जनता दल से जुड़ने के इच्छुक लोगों के लिए एक मोबाइल नंबर भी जारी किया गया है।
इसे भी पढ़ें: ‘मैं और नीतीश आपके दो भाई’, महिलाओं संग संवाद में बोले पीएम मोदी, बिहार में कानून का राज लौटा, अब बेखौफ होकर बाहर जाती हैं बेटियां
तेज प्रताप ने दावा किया है कि वह आगामी बिहार विधानसभा चुनाव महुआ विधानसभा क्षेत्र से लड़ेंगे। इससे पहले, 2015 में भी उन्होंने महुआ से चुनाव लड़ा था और जीत हासिल की थी। तेज प्रताप ने महुआ को अपनी कर्मभूमि बताते हुए कहा कि अगर कोई और महुआ से चुनाव लड़ता है, तो जनता उसे हरा देगी। इसी साल मई में लालू प्रसाद यादव ने तेज प्रताप यादव को परिवार और पार्टी दोनों से निष्कासित कर दिया था और उनसे सारे रिश्ते तोड़ लिए थे। इससे पहले, तेज प्रताप के फेसबुक अकाउंट पर एक पोस्ट छपी थी जिसमें दावा किया गया था कि वह पिछले 12 सालों से एक लड़की (अनुष्का) के साथ रिलेशनशिप में हैं। इस घटना ने लालू परिवार में विवाद को जन्म दे दिया था।
हमलोग बिहार के संपूर्ण विकास के लिए पूर्ण रूप से समर्पित और तत्पर हैं। हमारा मकसद बिहार में संपूर्ण बदलाव कर एक नई व्यवस्था का नव निर्माण करना है।
— Tej Pratap Yadav (@TejYadav14) September 25, 2025
हमलोग बिहार के संपूर्ण विकास के लिए लंबी लड़ाई लड़ने को तैयार हैं।#tejpratapyadav #janshaktijantadal #biharelection pic.twitter.com/GxsQHw0WqQ
अन्य न्यूज़













