तेज प्रताप ने शुरू किया अगरबत्ती का कारोबार, कहा- लंबे समय तक सुगंधित रहेगा कमरा

Tej Pratap Yadav
अंकित सिंह । Jul 9 2021 10:24AM

तेज प्रताप ने अगरबत्ती का कारोबार शुरू किया है। अगरबत्ती की खासियत बताते हुए तेज प्रताप ने कहा कि इसमें किसी भी तरह का केमिकल का इस्तेमाल नहीं किया गया है। इसे मंदिर में चढ़ने वाले फूल से बनाया गया है।

लालू यादव के बड़े बेटे और बिहार के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तेज प्रताप यादव अपने अलग अलग अंदाज के लिए जाने जाते हैं। हाल में ही उन्होंने राजद के रजत जयंती समारोह में शानदार भाषण दिया था। अब एक बार फिर से वह चर्चा में हैं। दरअसल, इस बार तेजप्रताप अपने कारोबार को लेकर चर्चा में है। तेज प्रताप ने अगरबत्ती का कारोबार शुरू किया है। अगरबत्ती की खासियत बताते हुए तेज प्रताप ने कहा कि इसमें किसी भी तरह का केमिकल का इस्तेमाल नहीं किया गया है। इसे मंदिर में चढ़ने वाले फूल से बनाया गया है।

तेज प्रताप ने आगे कहा कि ऐसी अगरबत्ती उन्होंने मथुरा वृंदावन में खरीदी थी। दिल्ली के एक दोस्त ने अगरबत्ती फैक्ट्री में बनते देखा तो उससे प्रभावित होकर पटना में आयुर्वेदिक अगरबत्ती बनाने की सोचीं। इसके बाद हमने अगरबत्ती बनाने की प्लानिंग की। तेज प्रताप यादव ने आयुर्वेदिक अगरबत्ती का उद्घाटन किया। उन्होंने कहा, "हमने मंदिर में चढ़नेवाला वेस्टेज फुल का प्रयोग करके आयुर्वेदिक अगरबत्ती का निर्माण यहां शुरू किया है। इसमें कोई भी केमिकल का प्रयोग नहीं हुआ है। बिहार में पहले किसी ने ऐसा अगरबत्ती नहीं बनाया।"

इसे भी पढ़ें: सुशील मोदी के मंत्री नहीं बनने पर तेज प्रताप का तंज, कुर्ता-पजामा संभाल कर रखिए...

तेज प्रताप ने अपने ब्रांड का नाम एल एंड आर रखा है। उन्होंने दावा किया कि यह लंबे समय तक कमरे को सुगंधित रखेगा। इसका मतलब लालू और राबड़ी और अगरबत्ती का नाम राधा कृष्ण है। तेज प्रताप ने इन अगरबत्तियों के नाम अलग-अलग भगवान के नाम पर रखे हैं। अगरबत्तियों के नाम कृष्ण लीला अगरबत्ती, कृष्ण लीला अगरबत्ती, विष्णु प्रिया, वृंदा तुलसी, पारिजात, गंगा यमुना वगैरह। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़