तेजस्वी का 'हर घर नौकरी' गारंटी! सरकार बनी तो 20 दिन में कानून, 20 महीने में सबको जॉब

tejashwi yadavd
ANI
अंकित सिंह । Oct 9 2025 1:33PM

तेजस्वी यादव ने बिहार विधानसभा चुनाव से पहले "हर घर सरकारी नौकरी" का बड़ा वादा किया है, जिसमें महागठबंधन के सत्ता में आने पर हर परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने की घोषणा की गई। उन्होंने यह भी कहा कि 20 दिनों में नया कानून बनेगा और 20 महीनों में सभी को रोज़गार मिलेगा, बेरोजगारी भत्ता नहीं। यह घोषणा नीतीश कुमार सरकार पर बेरोजगारी और अपराध के मुद्दे पर सीधा हमला है, जिसका उद्देश्य युवाओं को आकर्षित करना है।

तेजस्वी यादव ने गुरुवार को एक बड़े चुनावी वादे की घोषणा की, जो राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के लिए बड़ा बदलाव साबित हो सकता है। उन्होंने कहा कि अगर अगले महीने होने वाले विधानसभा चुनावों में महागठबंधन सत्ता में आता है, तो बिहार के हर घर से एक ऐसे व्यक्ति को सरकारी नौकरी दी जाएगी, जिसके पास सरकारी नौकरी नहीं है। तेजस्वी ने ऐलान किया कि हमारी सरकार आने पर हम यह सुनिश्चित करेंगे कि हर घर में एक व्यक्ति सरकारी नौकरी वाला हो। सरकार बनने के 20 दिन के अंदर हम इसके लिए एक नया कानून बनाएँगे और 20 महीनों में एक भी घर ऐसा नहीं रहेगा जहाँ सरकारी नौकरी न हो।

इसे भी पढ़ें: बिहार चुनाव: सीटों के बंटवारे पर चिराग पासवान की बैठक, BJP ने खारिज की नाराजगी की खबर

पूर्व उपमुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि विधानसभा चुनाव से पहले उनकी ओर से की जाने वाली कई घोषणाओं में से यह पहली घोषणा है। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि उनकी प्राथमिकता बिहार के लोगों को रोजगार उपलब्ध कराना है, न कि उन्हें नीतीश कुमार सरकार की तरह बेरोजगारी भत्ता देना। इससे पहले तेजस्वी यादव ने यह भी कहा था कि हर बिहारी बदलाव लाने वाला मुख्यमंत्री होगा। उन्होंने कहा था कि बिहार की जनता बदलाव चाहती है। वे इस बार महागठबंधन की सरकार चाहते हैं। महागठबंधन सरकार बनाएगा...जब तेजस्वी मुख्यमंत्री बनेंगे, तो बिहार में कोई भी घर ऐसा नहीं होगा जहाँ बेरोज़गार युवा न हों। जब तेजस्वी आएंगे, तो वे सभी को रोज़गार देंगे। बिहार से बेरोज़गारी जड़ से मिटा दी जाएगी। आज से एक उत्सव शुरू हो रहा है...तेजस्वी के साथ, इस बार हर बिहारी मुख्यमंत्री होगा, वे मुख्यमंत्री होंगे - बदलाव लाने वाले। 

इसे भी पढ़ें: बिहार में 'खेला' शुरू! महागठबंधन का सीट बंटवारा फाइनल, NDA में फंसा पेंच

यादव ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए कहा कि बिहार के लोग गिड़गिड़ाने वाला मुख्यमंत्री नहीं, बल्कि शेर की तरह दहाड़ने वाला मुख्यमंत्री चाहते हैं। उन्होंने कहा कि 14 नवंबर इतिहास में स्वर्ण अक्षरों में लिखा जाएगा। पिछली महागठबंधन सरकार में उपमुख्यमंत्री रहे यादव ने कहा, "20 साल तक उन्होंने राज्य को अपराध, भ्रष्टाचार, नौकरशाही, अत्याचार और घोटाला दिया। बिहार के लोग इससे तंग आ चुके हैं। सीएम अपने होश में नहीं हैं। हमें ऐसा सीएम नहीं चाहिए जो गिड़गिड़ाए, हमें ऐसा सीएम चाहिए जो शेर की तरह दहाड़े। कोई ऐसा जो बिहार के लोगों के अधिकारों के लिए लड़ सके और उन्हें न्याय दिला सके। 14 नवंबर की तारीख इतिहास में सुनहरे अक्षरों में लिखी जाएगी।" यह घोषणा बिहार विधानसभा चुनाव से पहले की गई है, जिसके लिए मतदान 6 और 11 नवंबर को दो चरणों में होगा। मतगणना 14 नवंबर को होगी।

All the updates here:

अन्य न्यूज़