तेलंगाना: कांग्रेस और वाम पार्टियों ने विरोध प्रदर्शन किया

[email protected] । Nov 28 2016 4:31PM

कांग्रेस और वाम पार्टियों ने तेलंगाना के विभिन्न स्थानों में नोटबंदी के खिलाफ ‘आक्रोश दिवस’ मनाया और केन्द्र द्वारा नोटबंदी के फैसले के कारण लोगों को हो रही कठिनाई के खिलाफ प्रदर्शन किया।

हैदराबाद। कांग्रेस और वाम पार्टियों ने आज तेलंगाना की राजधानी समेत राज्य के विभिन्न स्थानों में नोटबंदी के खिलाफ ‘आक्रोश दिवस’ मनाया और केन्द्र सरकार द्वारा नोटबंदी के फैसले के कारण लोगों को हो रही कठिनाई के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। कांग्रेस के नेता एवं कार्यकर्ताओं ने राज्य में पार्टी के प्रमुख एन उत्तमकुमार रेड्डी के नेतृत्व में सैफाबाद में विरोध प्रदर्शन किया।

रेड्डी ने यहां पत्रकारों से कहा, ‘‘इस विरोध प्रदर्शन से लोगों को होने वाली कठिनाई का पता चलता है, जबकि नोटबंदी के फैसले की घोषणा को 20 दिन बीत चुके हैं।’’ वाम कार्यकर्ताओं और नेताओं ने भी नोटबंदी के खिलाफ तेलंगाना के अनेक स्थानों में विरोध प्रदर्शन किया। राज्य में सार्वजनिक परिवहन आमतौर पर सामान्य रहा और दुकानें एवं व्यावसायिक प्रतिष्ठान खुले रहे। राज्य की शैक्षणिक संस्थाओं भी सामान्य रूप से कामकाज हुआ।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़