कश्मीर में बीजेपी नेता पर आतंकी हमला, निजी अंगरक्षक की मौत

Terrorist attack on BJP

जम्मू कश्मीर के गांदरबल में बीजेपी नेता पर आतंकी हमला हुआ। उनके निजी अंगरक्षक की मौत हो गई। अधिकारी के अनुसार घायल सुरक्षागार्ड को सौरा के एसकेआईएमएस अस्पताल ले जाया गया जहां उसने दम तोड़ दिया। भाजपा नेता सुरक्षित हैं।

श्रीनगर। जम्मू कश्मीर के गांदरबल जिले में मंगलवार को आतंकवादियों ने भाजपा के एक नेता पर गोलिया चलायीं जिसमें उनके निजी अंगरक्षक की मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि जवाबी कार्रवाई में एक आतंकवादी भी मारा गया। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि जिले के नुनार इलाके में भाजपा के जिला उपाध्यक्ष गुलाम कादिर पर उनके घर के पास आतंकवादियों ने गोलियां चलायीं।

इसे भी पढ़ें: जम्मू कश्मीर में कोरोना संक्रमण के 739 नए मामले, 16 मरीजों की मौत

अधिकारी के अनुसार घायल सुरक्षागार्ड को सौरा के एसकेआईएमएस अस्पताल ले जाया गया जहां उसने दम तोड़ दिया। भाजपा नेता सुरक्षित हैं। अधिकारी के अनुसार सुरक्षाकर्मियों की जवाबी कार्रवाई में एक आतंकवादी भी मारा गया।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़