जम्मू-कश्मीर के पंपोर में CRPF काफिले पर आतंकवादी हमला, 2 जवान शहीद

Jammu Kashmir

केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) की 110 बटालियन और जम्मू-कश्मीर पुलिस के जवान रोड ओपनिंग ड्यूपी पर तैनात थे। इसी बीच अज्ञात आतंकवादियों ने अंधाधुंध गोलीबारी शुरू कर दी।

श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में पंपोर बाईपास में आतंकवादी हमला हुआ है। इस हमले में दो सुरक्षाकर्मी शहीद हो गए जबकि अन्य तीन जवानों का इलाज चल रहा है। मिली जानकारी के मुताबिक केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) की 110 बटालियन और जम्मू-कश्मीर पुलिस के जवान रोड ओपनिंग ड्यूपी पर तैनात थे। इसी बीच अज्ञात आतंकवादियों ने अंधाधुंध गोलीबारी शुरू कर दी। 

इसे भी पढ़ें: पाकिस्तान ने जम्मू-कश्मीर के पुंछ में नियंत्रण रेखा के पास के क्षेत्रों में गोलाबारी की 

आतंकवादियों की गोलीबारी में पांच जवान जख्मी हो गए थे। जिन्हें तुरंत उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया। जहां पर 2 जवानों की मौत हो गई और अन्य 3 जवानों का अभी इलाज चल रहा है। फिलहाल इलाके को पूरी तरह से घेर लिया गया है और तलाशी अभियान शुरू कर दिया गया है।

All the updates here:

अन्य न्यूज़