आतंकियों ने बदला कम्युनिकेशन का तरीका, हॉटस्पॉट की ले रहे मदद

Terror

एक अधिकारी से मिली जानकारी के मुताबिक कम्युनिकेशन के लिए अमेरिका और कनाडा के नंबर का इस्तेमाल करते हैं। दरअसल, आतंकवादी किसी और के मोबाइल फोन से हॉट स्पॉट लेकर कम्युनिकेशन करते हैं।

श्रीनगर। पाकिस्तान की तरफ से लगातार घुसपैठ की कोशिशें हो रही हैं। संदिग्ध आतंकवादी जम्मू-कश्मीर, पंजाब और राजस्थान में अंतरराष्ट्रीय सीमा से घुसपैठ की कोशिश और हथियारों को भारतीय इलाके में भेजने का प्रयास कर रहे हैं। मिली जानकारी के मुताबिक सुरक्षा एजेंसियों ने भी इस मामले को चिंताजनक माना है। 

इसे भी पढ़ें: जम्मू-कश्मीर के शोपियां में रातभर चली मुठभेड़, एक आतंकवादी ढेर 

आतंकियों ने बदला कम्युनिकेशन का तरीका

इसके अतिरिक्त सुरक्षाकर्मियों की चिंताएं और भी ज्यादा बढ़ गईं हैं क्योंकि आतंकवादी अब कम्युनिकेशन के लिए वर्चुअल नंबर का और हॉट स्पॉट का उपयोग कर रहे हैं। एक अधिकारी से मिली जानकारी के मुताबिक कम्युनिकेशन के लिए अमेरिका और कनाडा के नंबर का इस्तेमाल करते हैं। दरअसल, आतंकवादी किसी और के मोबाइल फोन से हॉट स्पॉट लेकर कम्युनिकेशन करते हैं।

एक्सपर्ट्स ने बताया कि आतंकवादियों ने बातचीत के तरीके को बदल दिया है। इसके लिए वह किसी दूसरे व्यक्ति के हॉट स्पॉट का इस्तेमाल कर इंटरनेट कॉल कर रहे हैं। वहीं, साइबर सिक्योरिटी एक्सपर्ट ने बताया कि बहुत सारी ऐसी वेबसाइट्स हैं जो दूसरे देशों के नंबर बेचती हैं और वह वर्चुअल नंबर भी मुहैया करा देती है। 

इसे भी पढ़ें: अब्दुल्लाओं और मुफ्तियों की एकजुटता का कारण 'लूट' की अपनी दुकान बंद हो जाना है 

वर्चुअल नंबर में सिम की आवश्यकता नहीं होती है। इसके माध्यम से कम्युनिकेशन के लिए व्हाट्सएप या फिर इसी प्रकार की किसी एप को एक्टिव किया जाता है और फिर उसके जरिए बातचीत की जाती है।

घुसपैठ की कोशिश की नाकाम

भारतीय सेना लगातार घुसपैठ की कोशिशों को नाकाम कर रही है साथ ही साथ वह पाकिस्तान द्वारा फैलाए जा रहे दुष्प्रचार को भी ध्वस्त कर रही है। हिन्दी समाचार पत्र में छपी एक रिपोर्ट के मुताबिक, पहले पाकिस्तान से आए आतंकवादियों के लिए विदेशी आतंकवादी शब्द का इस्तेमाल किया जाता था। लेकिन भारतीय सेना अब सीधे उन्हें पाकिस्तानी आतंकवादी कहती है। 

इसे भी पढ़ें: जम्मू-कश्मीर के शोपियां में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में दो आतंकवादी ढेर 

मिली जानकारी के मुताबिक 2014 से लेकर जून 2020 तक अंतरराष्ट्रीय सीमा के जरिए 146 बार घुसपैठ की कोशिश की गई थी। सरकारी आंकड़े बताते हैं कि सुरक्षाबलों ने घुसपैठ की इन कोशिशों को नाकाम कर दिया और आतंकवादियों को भी मार गिराया।

LoC के पास 300 लॉन्च पैड

पाकिस्तान में नियंत्रण रेखा (एलओसी) के पास आतंकवादियों के तकरीबन 300 लॉन्च पैड हैं। यहां पर आईएसआई, लश्कर और जैश के आतंकवादियों को प्रशिक्षण दिया जाता है और फिर उनकी भारत में घुसपैठ कराई जाती है। 

इसे भी पढ़ें: LoC पर तैनाती से पहले जवानों की होगी मानसिक ट्रेनिंग ! कश्मीर घाटी के लिए 28 दिन का कोर्स 

वहीं, एक अधिकारी से मिली जानकारी के मुताबिक कश्मीर के दूसरी तरफ पाक अधिकृत कश्मीर में आतंकवादियों के 27 लॉन्च पैड सक्रिय हैं। जहां पर 275 से 310 तक आतंकवादियों के होने का अनुमान जताया गया है। इसी के साथ अधिकारी ने बताया कि सबसे ज्यादा आतंकवादी केरन सेक्टर के हैं और घुसपैठ की फिराक में हैं।

कश्मीर घाटी में भी सक्रिय हैं आतंकवादी

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कश्मीर घाटी में करीब 210 आतंकवादियों के सक्रिय होने का अनुमान जताया जा रहा है। इनमें 91 पाकिस्तानी और 120 स्थानीय आतंकवादी है। इसके अतिरिक्त उत्तरी कश्मीर में 88 आतंकवादी से 66 और दक्षिणी कश्मीर में 123 में से 25 पाकिस्तानी आतंकवादी हैं।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़