J&K के कुलगाम में आतंकियों ने की भाजपा नेता की हत्या, उमर अब्दुल्ला ने की निंदा

Omar Abdullah

पूर्व मुख्यमंत्री और जेकेएनसी नेता उमर अब्दुल्ला ने घटना पर नाराजगी जताई है। उन्होंने कहा कि कुलगाम से बुरी खबर सामने आ रही है।

श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के कुलगाम से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। आपको बता दें कि कुलगाम में आतंकवादियों ने भाजपा नेता को निशाना बनाकर उनकी हत्या कर दी। प्राप्त जानकारी के मुताबिक भाजपा नेता का नाम जावेद अहमद डार है। आतंकियों ने उन्हें गोली मार दी। जिसके बाद मौके पर ही उनकी मौत हो गई। 

इसे भी पढ़ें: नए कश्मीर की राष्ट्रवादी तस्वीर, बुरहान वानी के पिता ने फहराया तिरंगा, लोगों ने कहा- यही तो है अच्छे दिन 

इसी बीच पूर्व मुख्यमंत्री और जेकेएनसी नेता उमर अब्दुल्ला ने घटना पर नाराजगी जताई है। उन्होंने कहा कि कुलगाम से बुरी खबर सामने आ रही है। जावेद अहमद को बेरहमी से मार दिया गया। मैं इस आतंकी हमले की निडरता से निंदा करता हूं। उमर अब्दुल्ला ने पीड़ित परिवार के प्रति संवेदना जताई। अल्लाह उन्हें जन्नत में जगह दे।

इसे भी पढ़ें: जैश के टारगेट पर था राम मंदिर, पानीपत रिफाइनरी का वीडियो आतंकियों ने भेजा पाकिस्तान

गौरतलब है कि राजौरी जिले में गुरुवार को भाजपा के एक नेता के घर पर ग्रेनेड से हुए हमले में 5 लोग घायल हो गए थे। अधिकारियों ने बताया था कि खंडली इलाके में स्थित घर पर संदिग्ध आतंकवादियों ने ग्रेनेड फेंका और वह छत पर फट गया।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़