ठाणे : जौहरी की हत्या के मामले में पत्नी और बेटे को हिरासत में लिया गया

murder
प्रतिरूप फोटो
Creative Common

पुलिस विभिन्न सुरागों पर काम कर रही थी जिसके बाद उन्होंने पाल की पत्नी अमृता (42) और उनके बेटे सुमित (19) को रात में हिरासत में ले लिया है। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया, शुरुआती रिपोर्ट से संकेत मिलता है कि मां-बेटे ने संपत्ति विवाद को लेकर पीड़ित की हत्या की है।

महाराष्ट्र के ठाणे जिले में संपत्ति विवाद को लेकर 51 वर्षीय एक जौहरी की कथित तौर पर उसकी पत्नी और बेटे ने हत्या कर दी। पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। नवघर पुलिस थाने के एक अधिकारी ने बताया कि सुशांतो पाल का शव गंभीर चोटों के साथ बुधवार को भायंदर इलाके में स्थित उसके घर पर मिला जहां वह आभूषणों का व्यवसाय भी संचालित करता था।

उन्होंने बताया कि पुलिस विभिन्न सुरागों पर काम कर रही थी जिसके बाद उन्होंने पाल की पत्नी अमृता (42) और उनके बेटे सुमित (19) को रात में हिरासत में ले लिया है। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया, शुरुआती रिपोर्ट से संकेत मिलता है कि मां-बेटे ने संपत्ति विवाद को लेकर पीड़ित की हत्या की है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़