चीन-पाक के साथ रिश्तों पर देश को विश्वास में लिया जाए: थरूर

जयपुर। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शशि थरूर ने मोदी सरकार से कहा है कि चीन और पाकिस्तान के साथ संबंधों के लिए देश को विश्वास में लें। उन्होंने कहा कि विदेश नीति के मुद्दों पर विपक्ष और सत्तारूढ़ दल के बीच ‘‘काफी भिन्नता’’ है। तिरूवनंतपुरम से 61 वर्षीय सांसद ने कहा कि चीन के साथ भारत के संबंधों के बारे में सरकार लोगों के प्रति ईमानदार नहीं है।
उन्होंने जयपुर साहित्य उत्सव में कहा, ‘‘हमें विश्वास है कि सरकार लोगों को सच्चाई नहीं बता रही है। डोकलाम को सरकार कूटनीतिक जीत बता रही है और जो सूचनाएं सबके समक्ष हैं उनसे यह चिंता का विषय प्रतीत होता है।’’ पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कहा, ‘‘जिस जगह से चीनी सैनिकों को हटाया गया था वहां से 200 मीटर की दूरी पर हम चीन द्वारा सैनिकों की तैनाती के साक्ष्य देख रहे हैं। हमें बताएं कि क्या चल रहा है। देश हित में हम आपके साथ एकजुट हैं। हमें भी साथ लीजिए, हमें भी विश्वास में लीजिए। देश को अस्पष्टता की स्थिति में मत रखिए।’’ उन्होंने सरकार पर आरोप लगाए कि पाकिस्तान को लेकर भी उसकी स्थिति अस्पष्ट है। थरूर ने पाकिस्तान पर नीति में अस्थिरता को लेकर सरकार की आलोचना की।
अन्य न्यूज़