संघर्षविराम उल्लंघन का पूरी ताकत से जवाब देंगेः रावत

[email protected] । Jan 16 2017 11:18AM

रावत ने आतंकवाद से सख्ती से निपटने का वादा किया और पाक को आगाह किया कि नियंत्रण रेखा पर संघर्षविराम उल्लंघन की किसी भी घटना का ‘पूरी ताकत के साथ’ माकूल जवाब दिया जाएगा।

सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत ने आतंकवाद से सख्ती से निपटने का वादा किया और पाकिस्तान को आगाह किया कि नियंत्रण रेखा पर संघर्षविराम उल्लंघन की किसी भी घटना का ‘पूरी ताकत के साथ’ माकूल जवाब दिया जाएगा। जनरल रावत ने रविवार को कहा, ‘‘सीमा पर शांति स्थापित करने के हमारे प्रयासों को हमारी कमजोरी नहीं समझा जाना चाहिए।’’

उन्होंने कहा, ‘‘मैं समझता हूं कि हमारे प्रतिद्वंद्वी भारतीय सशस्त्र बलों के मजबूत पक्ष से अवगत होंगे।’’ रावत ने कहा, ‘‘भारत के खिलाफ पाकिस्तान द्वारा लगातार परोक्ष युद्ध छेड़ने के बावजूद हम नियंत्रण रेखा पर शांति चाहते हैं।’’ उन्होंने कहा कि पाकिस्तान की ओर से संघर्षविराम के उल्लंघन या किसी अप्रिय घटना का भारतीय सेना पूरी ताकत के साथ माकूल जवाब देगी। रावत ने कहा, ‘‘उत्तरी मोर्चे पर भारत चीन के साथ शांति चाहता है। दोनों पक्ष विश्वास बहाली के कदम उठा रहे हैं, ताकि तनाव कम किया जा सके।’'

All the updates here:

अन्य न्यूज़