सर्दियों में छह माह बंद रहने के बाद केदारनाथ धाम के कपाट खुले, मुख्यमंत्री धामी भी हुए शामिल

सर्दियों में छह माह बंद रहने के बाद शुक्रवार सुबह केदारनाथ मंदिर के कपाट श्रद्धालुओं के लिए फिर खोल दिए गए। रुद्रप्रयाग जिले में ग्यारह हजार फुट से अधिक की उंचाई पर स्थित ग्यारहवें ज्योतिर्लिंग के कपाट खुलने के मौके पर मंदिर प्रांगण में हजारों श्रद्धालुओं के साथ उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी मौजूद रहे।
भारतीय मौसम विभाग ने गुरुवार को उत्तराखंड के कई इलाकों में चारधाम यात्रा के दौरान ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। साथ ही बारिश, ओलावृष्टि और तेज हवाओं की चेतावनी भी दी है। इसी बीच सर्दियों में छह माह बंद रहने के बाद शुक्रवार सुबह केदारनाथ मंदिर के कपाट श्रद्धालुओं के लिए फिर खोल दिए गए। रुद्रप्रयाग जिले में ग्यारह हजार फुट से अधिक की उंचाई पर स्थित ग्यारहवें ज्योतिर्लिंग के कपाट खुलने के मौके पर मंदिर प्रांगण में हजारों श्रद्धालुओं के साथ उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी मौजूद रहे। ठंड के बावजूद अपार उत्साह से भरे श्रद्धालु ‘बम-बम भोले’ और ‘जय बाबा केदार’ के जयकारे लगा रहे थे।
शिव के धाम को देश-विदेश से मंगाए 108 क्विंटल फूलों से सजाया
इस मौके पर भगवान शिव के धाम को देश-विदेश से मंगाए गए विभिन्न प्रकार के 108 क्विंटल फूलों से सजाया गया है। तीस अप्रैल को अक्षय तृतीया के पर्व पर गंगोत्री और यमुनोत्री धाम के कपाट खोले गए थे। उत्तराखंड के चार धामों में शामिल बदरीनाथ धाम के कपाट रविवार को खुलेंगे और इसी के साथ इस वर्ष की चारधाम यात्रा की पूरी तरीके से विधिवत शुरुआत हो जाएगी।
अप्रैल-मई में दोबारा श्रद्धालुओं के लिए कपाट खुले
हर साल सर्दियों में भीषण ठंड के कारण चारों धामों के कपाट बंद कर दिए जाते हैं जो अगले साल अप्रैल-मई में दोबारा श्रद्धालुओं के लिए खोले जाते हैं। मंदिर के कपाट छह महीने के लिए खुले रहते हैं और इस दौरान देश-विदेश से लाखों श्रद्धालु इन धामों के दर्शन के लिए पहुंचते हैं। पिछले साल करीब 48 लाख श्रद्धालु हिमालयी धामों में पहुंचे।
इस बीच, धरती पर भगवान विष्णु का निवास माने जाने वाले बद्रीनाथ धाम के कपाट 4 मई को सुबह 6 बजे खोले जाएंगे। इससे पहले आज सीएम धामी ने पवित्र तीर्थस्थलों पर दर्शन के लिए आने वाले श्रद्धालुओं को हार्दिक शुभकामनाएं दीं। उन्होंने तीर्थयात्रियों की सुरक्षित और सुखद यात्रा की कामना की और उम्मीद जताई कि पिछले वर्षों की तरह यह आयोजन भी हर्षोल्लास और उत्साह के साथ संपन्न होगा।
आस्था, तप और श्रद्धा से परिपूर्ण, द्वादश ज्योतिर्लिंगों में से एक देवाधिदेव महादेव की पावन स्थली श्री केदारनाथ धाम के कपाट आज विधि-विधान के साथ खोले जाएंगे।
— Pushkar Singh Dhami (@pushkardhami) May 2, 2025
यह मेरे लिए अत्यंत सौभाग्य का क्षण है कि मुझे महादेव के श्रीचरणों में उपस्थित होकर इस अलौकिक कपाटोद्घाटन का साक्षी बनने का… pic.twitter.com/Ldiaend0rB
अन्य न्यूज़












