Tehri में मजार की आड़ में किए गए अतिक्रमण को सरकार ने हटाया

tomb in Tehri
प्रतिरूप फोटो
Google Creative Commons

टिहरी के तहसीलदार आशीष घिल्डियाल ने यहां बताया कि सेक्टर-31 में 121 वर्गमीटर भूमि पर पीर बाबा की मजार की आड़ में लंबे समय से अवैध कब्जा था जिसे स्वयं हटा लेने के लिए हरीश राजपाल नाम के व्यक्ति को कई नोटिस जारी किए गए थे।

टिहरी जिला मुख्यालय में राजकीय होटल प्रबंधन संस्थान के निकट पुनर्वास विभाग की जमीन पर धार्मिक स्थल के नाम पर किए गए अतिक्रमण को मंगलवार को प्रशासन की टीम ने हटा दिया। टिहरी के तहसीलदार आशीष घिल्डियाल ने यहां बताया कि सेक्टर-31 में 121 वर्गमीटर भूमि पर पीर बाबा की मजार की आड़ में लंबे समय से अवैध कब्जा था जिसे स्वयं हटा लेने के लिए हरीश राजपाल नाम के व्यक्ति को कई नोटिस जारी किए गए थे। उन्होंने बताया कि नोटिस पर कोई जवाब या कार्रवाई न किए जाने पर पुनर्वास विभाग, पुलिस, तहसील प्रशासन और नगर पालिका की संयुक्त टीम ने अतिक्रमण को ध्वस्त कर दिया।

तहसीलदार ने कहा कि अतिक्रमण को किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जायेगा। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी कई बार कह चुके हैं कि प्रदेश में 1000 से ज्यादा ऐसे स्थान चिह्नित किए गए हैं जहां अनावश्यक रूप से मजार या अन्य कोई निर्माण कर अतिक्रमण किया गया है। उन्होंने कहा था कि अतिक्रमणकारियों से अपना निर्माण स्वयं हटा लेने को कहा गया है, अन्यथा सरकार उसे हटाएगी। धामी ने कहा था, ‘‘हमने कहा है कि अतिक्रमण चाहे वन विभाग की भूमि पर हो या लोक निर्माण विभाग या राजस्व विभाग की भूमि पर, उसे स्वयं ही हटा लिया जाए। उत्तराखंड के अंदर यह ‘लैंड जिहाद’ नहीं चलेगा।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़