Maharashtra Helicopter Crash: शिवसेना...नेता के लिए आया हेलीकॉप्टर हुआ क्रैश

Maharashtra
Prabhasakshi
अभिनय आकाश । May 3 2024 1:38PM

घटना के एक वीडियो में दिखाया गया है कि हेलिकॉप्टर ने लैंडिंग के दौरान अपना नियंत्रण खो दिया और ऐसा लगा कि वह घूमता, लड़खड़ाता, संतुलन खोता और फिर खुले मैदान में धूल के बादल में तेज आवाज के साथ दुर्घटनाग्रस्त हो जाता।

महाराष्ट्र के रायगढ़ जिले में शुक्रवार को लैंडिंग के दौरान क्रैश हो जाने से उसके दो पायलट घायल हो गए। हेलीकॉप्टर मौजूदा लोकसभा चुनाव में एक सार्वजनिक रैली के लिए शिवसेना (यूबीटी) नेता सुषमा अंधारे को लेने जाने वाला था, तभी यह घटना घटी। दुर्घटना सुबह करीब 9.30 बजे हुई जब हेलिकॉप्टर के पायलटों ने इसे महुहड़ में एक अस्थायी हेलीपैड पर उतारने की कोशिश की। हेलीकॉप्टर क्रैश हो गया, जिससे पायलट घायल हो गए।

इसे भी पढ़ें: Salman Khan Case में आरोपी की मौत पर संजय राउत का बड़ा बयान, पूरा मामला रहस्यपूर्ण, जब सरकार बदलेगी तो...

घटना के एक वीडियो में दिखाया गया है कि हेलिकॉप्टर ने लैंडिंग के दौरान अपना नियंत्रण खो दिया और ऐसा लगा कि वह घूमता, लड़खड़ाता, संतुलन खोता और फिर खुले मैदान में धूल के बादल में तेज आवाज के साथ दुर्घटनाग्रस्त हो जाता। इस घटना में हेलिकॉप्टर के रोटर ब्लेड भी क्षतिग्रस्त हो गए। घटना के बाद पुलिस और आपातकालीन टीम के अधिकारी मौके पर पहुंचे और पायलटों को बचाया और उन्हें प्राथमिक उपचार प्रदान किया। प्रारंभिक टिप्पणियों के अनुसार, यह घटना असमान लैंडिंग ग्राउंड के कारण हुई। रायगढ़ लोकसभा सीट पर तीसरे चरण में 7 मई को मतदान होगा।

इसे भी पढ़ें: ‘महाराष्ट्र के लुटेरों’ को लोकसभा चुनाव में राज्य का गौरव और साहस दिखेगा: Uddhav

कौन हैं सुषमा अंधारे?

सुषमा अंधारे महाराष्ट्र की राजनीति में एक जानी-मानी हस्ती है। वे एक वकील, व्याख्याता और लेखिका भी हैं। उनके पास राजनीति विज्ञान में डॉक्टरेट और मास्टर्स की डिग्री है। उन्हें दलित/अंबेडकरवादी आंदोलन के साथ-साथ आदिवासी समुदायों के बीच उनके काम के लिए जाना जाता है। वे बौद्ध धर्म को मानती हैं। 

All the updates here:

अन्य न्यूज़