देश के बड़े हिस्से में पेयजल की भारी किल्लत: केंद्र

राज्य मंत्री ने राज्यसभा में बताया कि उत्तर प्रदेश, ओडिशा, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, बिहार, झारखंड, हरियाणा, गुजरात, राजस्थान, कर्नाटक, महाराष्ट्र में पेयजल की भारी कमी है।

सरकार ने आज माना कि गर्मी के मौसम की शुरूआत के साथ ही देश का एक बड़ा हिस्सा पेयजल की भारी किल्लत का सामना कर रहा है। पेयजल एवं स्वच्छता राज्य मंत्री राम कृपाल यादव ने आज यहां राज्यसभा को बताया कि उत्तर प्रदेश, ओडिशा, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, बिहार, झारखंड, हरियाणा, गुजरात, राजस्थान, कर्नाटक और महाराष्ट्र में पेयजल की भारी कमी है।

उन्होंने बताया कि केंद्र सरकार ने राज्यों को स्थिति में सुधार के लिए गर्मी शुरू होते ही सभी जलापूर्ति प्रणालियों, हैंडपंपों, बोरवैल आदि की तत्काल मरम्मत और रखरखाव करने सहित आवश्यक दिशानिर्देश दिए हैं। यादव ने बताया कि पेयजल एवं स्वच्छता मंत्रालय ने सभी राज्यों को राष्ट्रीय ग्रामीण पेयजल कार्यक्रम (एनआरडीडब्ल्यूपी) की पहली किस्त के हिस्से में तौर पर 819.67 करोड़ रूपये जारी कर दिये हैं।

Disclaimer:प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


Tags

    अन्य न्यूज़