- |
- |
देश के सामने आने वाले हर खतरे से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार है भारतीय सेना
- अंकित सिंह
- जनवरी 12, 2021 12:17
- Like

जनरल नरवणे ने संवाददाता सम्मेलन में कहा कि हमारा बहुत स्पष्ट रुख है कि हम आतंकवाद को बर्दाश्त नहीं करेंगे। भारतीय सेना देश के सामने आने वाले हर खतरे से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार है।
सेना प्रमुख एमएम नरवणे कहा कि पिछला साल चुनौतियों से भरा था और हमने कई मौकों पर चुनौतियों का डटकर मुकाबला किया। हमने ऐसा ही किया और शीर्ष पर आ गए। मुख्य चुनौती कोविड-19 और उत्तरी सीमाओं की स्थिति थी। सेना प्रमुख ने पूर्वी लद्दाख में जारी तनाव पर कहा कि हमने वास्तविक नियंत्रण रेखा पर उच्च स्तर की सतर्कता बरती है। हम एक शांतिपूर्ण समाधान की उम्मीद कर रहे हैं लेकिन हम किसी भी स्थिति से निपटने को तैयार हैं, हमारी अभियान संबंधी तैयारियां बहुत उच्च स्तर की हैं। सेना प्रमुख जनरल नरवणे ने कहा कि पाकिस्तान लगातार आतंकवाद का इस्तेमाल राजकीय नीति के औजार के रूप में करता आ रहा है। हम सीमापार आतंकवाद का मुफीद वक्त पर जवाब देने का अधिकार रखते हैं।
जनरल नरवणे ने संवाददाता सम्मेलन में कहा कि हमारा बहुत स्पष्ट रुख है कि हम आतंकवाद को बर्दाश्त नहीं करेंगे। भारतीय सेना देश के सामने आने वाले हर खतरे से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार है। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान और चीन मिलकर एक शक्तिशाली खतरा बन रहे हैं और इनके मिलीभगत की आशंका को खारिज नहीं किया जा सकता है। सेना प्रमुख ने कहा कि हम भू-राजनीतिक घटनाक्रमों और खतरों के आधार पर अपनी तैयारियों में बदलाव करते रहते हैं। हम पूर्वी लद्दाख में अपनी स्थितियों को कायम रखेंगे, परस्पर और समान सुरक्षा के आधार पर समाधान की उम्मीद है।Pakistan continues to embrace terrorism. We have zero-tolerance for terror. We reserve our right to respond at a time and place of our own choosing and with precision. This is a clear message we have sent across: Army Chief General Manoj Mukund Naravane pic.twitter.com/h913wxR80o
— ANI (@ANI) January 12, 2021
बिहार सरकार का नया फैसला, अब ठेकेदारों को देना होगा कैरेक्टर सर्टिफिकेट
- अभिनय आकाश
- जनवरी 21, 2021 20:02
- Like

सरकार के काॅन्ट्रैक्ट में काॅन्ट्रैक्टरों को चरित्र प्रमाण पत्र लेना पड़ेगा। इसके साथ ही बस स्टाॅप, सब्जी मंडी जैसे पब्लिक हैंडलिंग काॅन्ट्रैक्ट वाले सभी टेंडर में ठेकेदारी करने वालों को भी अब चरित्र प्रमाण पत्र देना होगा।
बिहार की नीतीश सरकार ने एक बड़ा फैसला किया है। राज्य में अब काॅन्ट्रैक्टरों को चरित्र प्रमाण पत्र लेना पड़ेगा। बिहार के डीजीपी एसके सिंघल ने रुपेश हत्याकांड के तार पार्किंग ठेकेदारी विवाद से जुड़े होने की आशंका जताई थी। अब माना ये जा रहा है कि इन्हीं घटनाओं के मद्देनजर सरकार ने इसस तरह का फैसला लिया है।
इसे भी पढ़ें: दिल्ली स्थित बिहार भवन में प्रासंगिक जानकारी प्रदान करने के लिए नई वेबसाइट लॉन्च
जिसके अंतर्गत सरकार के काॅन्ट्रैक्ट में काॅन्ट्रैक्टरों को चरित्र प्रमाण पत्र लेना पड़ेगा। इसके साथ ही बस स्टाॅप, सब्जी मंडी जैसे पब्लिक हैंडलिंग काॅन्ट्रैक्ट वाले सभी टेंडर में ठेकेदारी करने वालों को भी अब चरित्र प्रमाण पत्र देना होगा।
केन्द्र सरकार के स्वामित्व वाली जमीन से शरणार्थियों को जबरदस्ती हटाने नहीं दूंगी: ममता
- प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क
- जनवरी 21, 2021 19:55
- Like

बनर्जी का यह बयान उन खबरों के बीच आया है, जिनमें कहा गया है कि ऐसे विभिन्न स्थानों को खाली करने के नोटिस जारी कर दिये गए हैं। उन्होंने कहा कि उनकी सरकार ऐसे सभी शरणार्थियों को पट्टे (भूमि प्रमाण पत्र) देगी।
कोलकाता। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बृहस्पतिवार को जोर देकर कहा कि वह केन्द्र सरकार के संगठनों के स्वामित्व वाली जमीन से किसी भी शरणार्थी को बलपूर्वक हटाने नहीं देंगी। बनर्जी का यह बयान उन खबरों के बीच आया है, जिनमें कहा गया है कि ऐसे विभिन्न स्थानों को खाली करने के नोटिस जारी कर दिये गए हैं। उन्होंने कहा कि उनकी सरकार ऐसे सभी शरणार्थियों को पट्टे (भूमि प्रमाण पत्र) देगी।
इसे भी पढ़ें: ममता बनर्जी को नंदीग्राम से 50 हजार वोटों से हराएगा भाजपा प्रत्याशी: शुभेंदु अधिकारी का दावा
बनर्जी ने राज्य सचिवालय में मंत्रिमंडल की बैठक के बाद कहा, हमें जानकारी मिली है कि बांकुड़ा और हावड़ा में कुछ स्थानों पर केन्द्र सरकार के संगठनों ने बेदखली नोटिस लगाए हैं। लेकिन हमारी सरकार ऐसा नहीं होने देगी। हम उन्हें (शरणार्थियों को) योग्यता के आधार पर दलील (आधिकारिक दस्तावेज) देंगे। मुख्यमंत्री ने कहा कि उनकी सरकार ने बीते दो साल में 213 शरणार्थी कॉलोनियों को नियमित किया औरकुल 2,79,000 पट्टे जारी किये।
वाराणसी में कोरोना टीकाकरण के लाभार्थियों से शुक्रवार को संवाद करेंगे PM मोदी
- प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क
- जनवरी 21, 2021 19:50
- Like

प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) ने बृहस्पतिवार को बताया कि टीकाकरण करा चुके लोग इस कार्यक्रम के दौरान वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से प्रधानमंत्री से टीकाकरण संबंधी अपने अनुभव भी साझा करेंगे।
नयी दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी शुक्रवार को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी में कोविड-19 टीकाकरण अभियान के लाभार्थियों और टीका लगा चुके लोगों से संवाद करेंगे। प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) ने बृहस्पतिवार को बताया कि टीकाकरण करा चुके लोग इस कार्यक्रम के दौरान वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से प्रधानमंत्री से टीकाकरण संबंधी अपने अनुभव भी साझा करेंगे। बयान में कहा गया कि दुनिया के सबसे बड़े टीकाकरण अभियान का सुचारू रूप से संचालन सुनिश्चित करने के लिए प्रधानमंत्री की वैज्ञानिकों, राजनीतिक नेताओं, अधिकारियों और अन्य हितधारकों के साथ निरंतर संवाद और चर्चा चल रही है।
इस मोदी ने ट्वीट कर कहा, ‘‘देश में विश्व का सबसे बड़ा टीकाकरण अभियान जारी है। देश भर में हमारे अग्रिम मोर्चे पर तैनात स्वास्थ्यकर्मी टीका लगवा रहे हैं। कल 22 जनवरी को (अपराह्न)1:15 बजे मैं वाराणसी में कोविड-19 टीकाकरण के लाभार्थियों और टीका लगाने वालों से संवाद करूंगा।’’ प्रधानमंत्री ने 16 जनवरी को देशव्यापी टीकाकरण अभियान की शुरुआत की थी। टीकाकरण के पहले चरण में तीन करोड़ स्वास्थ्यकर्मियों और अग्रिम मोर्चे पर तैनात कर्मियों को टीका लगाया जाएगा।The world’s largest vaccination drive is underway in India. Our frontline warriors are getting vaccinated across the nation. At 1:15 PM tomorrow, 22nd January, I would interact with beneficiaries and vaccinators of Covid vaccination drive in Varanasi, via video conferencing.
— Narendra Modi (@narendramodi) January 21, 2021

