आम लोगों को विरासत से रूबरू कराएगा नया एप ‘सफरनामा’

the-new-app-safarnama
[email protected] । Sep 15 2019 5:36PM

उन्होंने कहा कि ऐसे एप को बनाने का उद्देश्य लोगों को दैनिक आधार पर सफर के दौरान इतिहास और विरासत के साथ जोड़ना है। एंड्रायड आधारित यह एप गूगल प्ले पर उपलब्ध है।

नयी दिल्ली। दिल्ली की वास्तुकला की विरासत और गुजरे जमाने की भूली-बिसरी कहानियों से डिजिटल तरीके से आम लोगों को वाकिफ कराने के लिए मंगलवार को एक एप पेश किये जाने की तैयारी है। परियोजना की प्रमुख अन्वेषक देबोराह सुत्तन ने कहा कि सफरनामा नाम के एप मेंभारत और विदेश से “प्रचुर सामग्री” को शामिल किया गया है। 

इसे भी पढ़ें: मंत्री बोले- नौकरियों के काबिल नहीं हैं उत्तर भारत के लोग, प्रियंका ने दिया करारा जवाब

सुत्तन ने बताया, “इस एप की परियोजना की परिकल्पना सेलेकर क्रियान्वयन तक में करीब दो साल का वक्त लगा और यह एप फोन की जीपीएस लोकेशन का इस्तेमाल कर आसपास की विरासत इमारतों को लक्षित करता है और जब आप उनके करीब होते हैं तब एक छोटा नोटिफिकेशन आता है।” उन्होंने कहा कि ऐसे एप को बनाने का उद्देश्य लोगों को दैनिक आधार पर सफर के दौरान इतिहास और विरासत के साथ जोड़ना है। एंड्रायड आधारित यह एप गूगल प्ले पर उपलब्ध है। 

इसे भी पढ़ें: नागपुर में 16 अगस्त से लघु उद्योग भारती सम्मेलन का आयोजन

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़