अरुणाचल प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या बढ़कर 16,657 हुई
प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क । Dec 23 2020 3:59PM
स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी। राज्य के सतर्कता अधिकारी डॉक्टर लोबसांग जाम्पा ने कहा कि दो नए मामले वेस्ट कामेंग से सामने आए हैं।
ईटानगर। अरुणाचल प्रदेश में तीन सुरक्षाकर्मियों समेत पांच और लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित पाए जाने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 16,557 हो गई। स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी। राज्य के सतर्कता अधिकारी डॉक्टर लोबसांग जाम्पा ने कहा कि दो नए मामले वेस्ट कामेंग से सामने आए हैं।
तवांग, नामसाई और कैपिटल कॉम्प्लेक्स क्षेत्र से एक-एक मामला सामने आया है। उन्होंने कहा 10 और लोगों के संक्रमण से उबरने के बाद ठीक हो चुके लोगों की कुल संख्या बढ़कर 16,379 हो गई है। राज्य में उपचाराधीन रोगियों की संख्या 222 है। अब तक कुल 56 रोगियों की मौत हो चुकी है।#Arunachalcovid19update@8:45pm on 22nd December 2020
— Directorate of Health Services Arunachal Pradesh (@DirectorateofHS) December 22, 2020
5 covid-19 cases detected
383 samples collected
1 symptomatic case
10 patients discharged pic.twitter.com/4pTHr2A85E
डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।
We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:
अन्य न्यूज़