जिम का मालिक निकला बाइक चोर, लड़की के गेटअप में देता था जुर्म को अंजाम

Indore police
सुयश भट्ट । Oct 25 2021 3:55PM

जब चेकिंग के दौरान पुलिस ने एक शख्स के पास बिना नंबर की गाड़ी देखी, गाड़ी के पेपर्स नहीं होने पर पूछताछ में पता चला की उसने खरगोन निवासी चंदू के कहने पर गाड़ी अभिषेक से खरीदी थी।

भोपाल। मध्य प्रदेश के इंदौर जिले में पुलिस ने एक बाइक चोर को गिरफ्तार किया है। आरोपी बाइक चोर एक जिम का संचालक था, वह मिस्टर इंदौर का खिताब भी हासिल कर चुका है। हालांकि पुलिस ने आरोपी के कब्जे से 5 बाइक जब्त की हैं। पुलिस ने बताया कि आरोपी अभिषेक पवार चोरी करने के लिए आरोपी लड़की के गेटअप में जाता था।

इसे भी पढ़ें:वेब सीरीज आश्रम को लेकर भोपाल में सियासत गरमाई, बीजेपी-कांग्रेस के नेता हुए आमने-सामने 

आपको बता दें कि आरोपी अभिषेक शंकरबाग इंदौर का निवासी है। 2017 में उसे मिस्टर इंदौर का टाइटल मिला था। वह जिम चलाता था। आरोपी अपने साथी चंदू यादव के साथ मिलकर चोरी की वारदात को अंजाम देते थे। पुलिस ने चंदू को भी गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। चंदू खरगोन का रहने वाला था। आरोपी चोरी के लिए लड़कियों के कपड़े पहनता था।

दरअसल मामले तब हुआ जब चेकिंग के दौरान पुलिस ने एक शख्स के पास बिना नंबर की गाड़ी देखी, गाड़ी के पेपर्स नहीं होने पर पूछताछ में पता चला की उसने खरगोन निवासी चंदू के कहने पर गाड़ी अभिषेक से खरीदी थी। जिसके बाद पूछताछ में आरोपी ने स्वीकार किया है कि वह चोरी की बाइक लोगों को बेच देता था।

इसे भी पढ़ें:आश्रम वेब सीरीज को लेकर भोपाल में हुआ हंगामा, गृह मंत्री ने दी फिल्म निर्देशकों को चेतावनी 

आरोपी ने अपने बयान दिया कि कोरोना काल में जिम से बिजनेस को खासा नुकसान हुआ है। जिसकी वजह से उस पर 15 लाख का कर्ज हो गया। वहीं कोरोना की वजह से जिम में मेंबर्स भी कम हो गए थे। इन सबसे निपटने के लिए अभिषेक ने चोरी करना शुरू कर दिया। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़