जनता ने जिन पार्टियों को खारिज कर दिया वे जनादेश चुरा रहीं: भाजपा

नयी दिल्ली। महाराष्ट्र में शिवसेना, राकांपा और कांग्रेस गठजोड़ के सरकार बनाने की संभावना के बीच भाजपा ने मंगलवार को कहा कि विधानसभा चुनाव में लोगों ने जिन पार्टियों को खारिज कर दिया, उन्होंने जनादेश ‘चुराने’के लिए हाथ मिला लिया है।
"162" claim proved to be as elusive and fraudulent as "272" claim in 1998 of Sonia Gandhi, new boss of Udhav Thackeray. Independent media accounts confirm this. The so-called show of strength has proved to be an embarrassment for "Maha Milavat Aghadi". https://t.co/dqnkpm4cPP
— GVL Narasimha Rao (@GVLNRAO) November 25, 2019
भाजपा ने जरूरी संख्या बल नहीं होने के बावजूद सरकार गठन करने के अपने फैसले की विपक्ष द्वारा की जा रही आलोचना को भी खारिज कर दिया। भाजपा प्रवक्ता जी वी एल नरसिम्ह राव ने कहा कि राकांपा नेता अजित पवार से आश्वासन मिलने के बाद भलमनसाहत से ऐसा किया गया। राव ने अपनी पार्टी की पूर्व सहयोगी शिवसेना पर भी कटाक्ष करते हुए कहा कि भाजपा का समर्थन नहीं होता तो उसकी संख्या दोहरे अंकों में भी नहीं पहुंच पाती, लेकिन सत्ता की राजनीति में विचारों की तिलांजलि देते हुए उसने चुनाव बाद की स्थिति का लाभ उठाया।
इसे भी पढ़ें: आखिर क्यों नेताओं से ज्यादा नौकरशाहों पर भरोसा करते हैं योगी ?
महाराष्ट्र में एक अप्रत्याशित घटनाक्रम के तहत शनिवार सुबह मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने वाले भाजपा नेता देवेंद्र फडणवीस ने मंगलवार को इस पद से अपना इस्तीफा देते हुए कहा कि उनके पास पर्याप्त संख्या (विधायकों की) नहीं है।
अन्य न्यूज़