योगी के खिलाफ अभद्र टिप्पणी करते हुए तस्वीर सोशल मीडिया में साझा करने वाला गिरफ्तार

the-person-who-shared-the-picture-on-social-media-was-arrested-for-making-vulgar-remarks-against-yogi
पुलिस उपायुक्त (जोन तृतीय) राजेश कुमार सिंह ने बताया कि रोहित नामक युवक ने कल जेवर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी, कि चांद कुरैशी नामक एक युवक ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के खिलाफ अभद्र टिप्पणी करते हुए, अशोभनीय फोटो साझा किया है।

नोएडा। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अशोभनीय फोटो सोशल मीडिया पर डालने वाले एक युवक को आज जेवर थाना की पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।  पुलिस ने आरोपी के पास से वह मोबाइल फोन भी बरामद कर लिया है, जिसके माध्यम से उसने यह तस्वीर सोशल मीडिया पर अपलोड किया था। पुलिस उपायुक्त (जोन तृतीय) राजेश कुमार सिंह ने बताया कि रोहित नामक युवक ने कल जेवर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी, कि चांद कुरैशी नामक एक युवक ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के खिलाफ अभद्र टिप्पणी करते हुए, अशोभनीय फोटो साझा किया है। 

इसे भी पढ़ें: देश को समाजवाद नहीं, रामराज्य की जरूरत: योगी आदित्यनाथ

उन्होंने बताया कि घटना की रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच कर रही पुलिस ने आज कुरैशी को गिरफ्तार कर लिया।  अधिकारी ने बताया कि आरोपी को अदालत में पेश किया जा रहा है और उसके पास से घटना में इस्तेमाल मोबाइल फोन भी पुलिस ने बरामद कर लिया है।

Disclaimer:प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


अन्य न्यूज़