भाजपा शासित राज्य आदिवासियों के संबंध में दायर करेंगे समीक्षा याचिका: शाह

नयी दिल्ली। भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने सोमवार को कहा कि उन्होंने वन क्षेत्रों में रहने वाले आदिवासियों को हटाये जाने संबंधी उच्चतम न्यायालय के आदेश से उत्पन्न स्थिति पर भाजपा शासित राज्य जल्द ही समीक्षा याचिका दायर करेंगे ताकि आदिवासियों के हितों की सुरक्षा की जा सके।
BJP remains committed to the upliftment of our tribal brothers and sisters and we will do everything to protect their rights.
— Amit Shah (@AmitShah) February 25, 2019
I would also urge them to not fall in the trap of rumours from usual suspects.
शाह ने अपने ट्वीट में कहा, ‘‘ भाजपा हमारे आदिवासी भाइयों एवं बहनों के उत्थान के प्रति प्रतिबद्ध है और हम उनके अधिकारों की सुरक्षा के लिये सभी उपाए करेंगे।’’ उन्होंने कहा कि वह अपील करते हैं कि वे (आदिवासी) इस संबंध में संदिग्धों के झांसे में नहीं आएं।
इसे भी पढ़ें: मोदी जी, युद्ध स्मारक को राजनीति का अखाड़ा मत बनाइये: कांग्रेस
भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि उन्होंने उच्चतम न्यायालय के आदेश से उत्पन्न स्थिति पर भाजपा शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों से बात की है। उन्होंने कहा कि राज्य जल्द ही समीक्षा याचिका दायर करेंगे ताकि आदिवासियों के हितों की सुरक्षा की जा सके।
अन्य न्यूज़