राजस्थान सरकार ने पेश किया बजट, 32,678.34 लाख रुपये के राजकोषीय घाटे का अनुमान

the-rated-government-presented-the-budget-estimated-fiscal-investment-of-3267834-lakh
[email protected] । Jul 10 2019 4:32PM

2019-20 का राजकोषीय घाटा 32,678.34 करोड़ (32 हजार 678 करोड़ 34 लाख)रुपये रहेगा जो सकल राज्य घरेलू उत्पाद जीएसडीपी का 3.19 प्रतिशत है।

जयपुर। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने वित्त वर्ष 2019-20 के लिए सालान बजट बुधवार को राज्य विधानसभा में पेश किया। बजट में 32,678.34 लाख रुपये के राजकोषीय घाटे का अनुमान लगाया गया है। वित्त विभाग का कार्यभार देख रहे गहलोत द्वारा अंतरिम बजट की तुलना में पेश वित्त वर्ष 2019-20 के परिशोधित बजट अनुमानों में 2,32,944 करोड़ रुपये से अधिक का कुल व्यय अनुमानित है। इसके अनुसार आलोच्य वित्त वर्ष में 1,64,004.64 करोड़ रुपये(एक लाख 64 हजार चार करोड़ 64 लाख) रुपये की राजस्व प्राप्तियां अनुमानित हैं।

इसे भी पढ़ें: कांग्रेस का नया अध्यक्ष चाहे जो बने, यह तय है कि अब पार्टी सोनिया के हाथों में चली गयी है

इसके अनुसार 2019-20 के परिशोधित बजट अनुमानों में 1,91,019.61 करोड़ (एक लाख 91 हजार 19 करोड़ 61 लाख) रुपये का राजस्व व्यय अनुमानित है। उन्होंने कहा कि 2019-20 के परिशोधित बजट अनुमानों में राजस्व घाटा 27,014.97 करोड़ 27 हजार 14 करोड़ 97 लाख रुपये अनुमानित है। इसके अनुसार 2019-20 का राजकोषीय घाटा 32,678.34 करोड़ (32 हजार 678 करोड़ 34 लाख)रुपये रहेगा जो सकल राज्य घरेलू उत्पाद जीएसडीपी का 3.19 प्रतिशत है। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़