कश्मीरी पंडितों की वापसी के लिए विधान परिषद में प्रस्ताव पारित

[email protected] । Jan 20 2017 5:34PM

कश्मीरी पंडितों की वापसी के लिए अनुकूल माहौल बनाने संबंधी एक प्रस्ताव आज जम्मू कश्मीर विधान परिषद में सर्वसम्मति से पारित हो गया।

जम्मू। कश्मीरी पंडितों की वापसी के लिए अनुकूल माहौल बनाने संबंधी एक प्रस्ताव आज जम्मू कश्मीर विधान परिषद में सर्वसम्मति से पारित हो गया। इसी आशय का एक प्रस्ताव गुरुवार को विधानसभा में पारित हो चुका है। विधान परिषद की कार्यवाही शुरू होते ही नेशनल कांफ्रेंस के बशीर अहमद वीरी ने कश्मीरी पंडितों की वापसी वाले प्रस्ताव के विधानसभा में पारित हो जाने की जानकारी दी इसके बाद शिक्षा मंत्री नईम अख्तर ने भी सर्वसम्मति से प्रस्ताव के पारित होने का पक्ष लिया और कहा कि वह यह मानते हैं कि घाटी की मिली जुली संस्कृति को बहाल करने के लिए कश्मीरी पंडितों को वापस लाने की आवश्यकता है।

वीरी ने परिषद में कहा, ‘‘यह एक महत्वपूर्ण मुद्दा है और इस सदन से हम वह संदेश देना चाहते हैं जैसा कि निचले सदन से कल ही उन्हें दिया जा चुका है।’’ कश्मीरी पंड़ितों को कश्मीर का अविभाज्य अंग बताते हुए उन्होंने कहा कि वह देश के विभिन्न हिस्सों में पहुंच चुके हैं, कॉपोरेट क्षेत्र में भी वह शीर्ष स्थानों पर हैं लेकिन उनकी गैरमौजूदगी से कश्मीर में एक खालीपन सा है।’’ इसके बाद विधान परिषद के अध्यक्ष ने प्रस्ताव को सर्वसम्मति से पारित कर दिया। प्रस्ताव पारित होने के बाद भाजपा के सुरिंदर अंमरदार ने इसे स्वागत योग्य कदम बताया है।

We're now on WhatsApp. Click to join.

Tags

    All the updates here:

    अन्य न्यूज़