देश के लिए खतरा है आरएसएस की विचारधारा: दिग्विजय

प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क । Aug 13, 2016 11:03AM
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह ने आरएसएस के दृष्टिकोण को ‘‘विभाजनकारी’’ बताते हुए उसे भारत के लिए ‘‘खतरा’’ बताया है। उन्होंने संघ को ‘‘कैंसर’’ करार दिया।
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह ने आरएसएस के दृष्टिकोण को ‘‘विभाजनकारी’’ बताते हुए उसे भारत के लिए ‘‘खतरा’’ बताया है। उन्होंने संघ को ‘‘कैंसर’’ करार देते हुए देश को इस खतरे से बचाने के लिए आज सभी ‘‘उदारवादी’’ एवं आधुनिक सोच वाले व्यक्तियों से एकजुट होने की अपील की है। उन्होंने शुक्रवार को कहा, ‘‘संघ की विचारधारा इस देश के लिए खतरा है और इससे विचारधारा के स्तर पर लड़ने की जरूरत है। ये ‘सबका साथ सबका विकास’ एक थोथा नारा है। वे इस नारे में यकीन नहीं रखते, उनके लिए तो ये महज एक जुमला है।’’
उन्होंने कहा, ‘‘इसलिए साम्प्रदायिक सद्भाव, सदाचार के मूल आधार सहिष्णुता में विश्वास रखने वाले सभी उदारवादी व्यक्तियों को इस कैंसर के खिलाफ एकजुट होकर लड़ना होगा।’’
Disclaimer:प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।
अन्य न्यूज़