Afzal Khan को मारने के लिए Shivaji Maharaj द्वारा इस्तेमाल किया गया Tiger Claw इस दिन आएगा भारत

छत्रपति शिवाजी महाराज द्वारा मुगल सेनापति अफजल खान को मारने के लिए इस्तेमाल किया गया 'वाघ नख (बाघ का पंजा)' तीन साल की अवधि के लिए शुक्रवार, 19 जुलाई को लंदन के विक्टोरिया और अल्बर्ट संग्रहालय से भारत आएगा।
छत्रपति शिवाजी महाराज का पौराणिक हथियार 'वाघ नख' अब भारत आ चुका है। ये ऐतिहासिक वाघ नख का इस्तेमाल कर ही शिवाजी महाराज ने मुगल सेनापति अफजल खान को मार गिराया था। इसकी जानकारी महाराष्ट्र के संस्कृति मंत्री सुधीर मुनगंटीवार ने दी है।
उन्होंने बताया कि छत्रपति शिवाजी महाराज द्वारा मुगल सेनापति अफजल खान को मारने के लिए इस्तेमाल किया गया 'वाघ नख (बाघ का पंजा)' तीन साल की अवधि के लिए शुक्रवार, 19 जुलाई को लंदन के विक्टोरिया और अल्बर्ट संग्रहालय से भारत आएगा।
बाघ के पंजे के इस वाघ नख को एक भव्य समारोह में सतारा के शिवाजी संग्रहालय में रखा जाएगा, जिसकी अध्यक्षता उसी दिन महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे करेंगे। गौरतलब है कि पिछले साल अक्टूबर में महाराष्ट्र के मंत्री सुधीर मुनगंटीवार और उदय सामंत ने छत्रपति शिवाजी महाराज के 'वाघ नख' को तीन साल की अवधि के लिए भारत वापस लाने के लिए लंदन के विक्टोरिया और अल्बर्ट संग्रहालय के साथ एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए थे।
सुधीर मुनगंटीवार ने कहा कि 'वाघ नख' को एक संग्रहालय में रखा जाएगा ताकि लोगों को इसे देखने का मौका मिल सके। पत्रकारों से बात करते हुए सुधीर मुनगंटीवार ने कहा, "छत्रपति शिवाजी महाराज ने अपनी पूरी बुद्धिमता के साथ 'वाघ नख' की मदद से अफजल खान को मार डाला।
अन्य न्यूज़












