एकतरफा मोहब्बत नहीं हो सकती... बिहार चुनाव में इंडिया ब्लॉक से जुड़ने से ओवैसी ने किया इनकार

Owaisi
ANI
अंकित सिंह । Jul 14 2025 7:08PM

ओवैसी ने कहा कि कांग्रेस के नेतृत्व वाले विपक्षी गठबंधन में शामिल होने का कोई सवाल ही नहीं उठता और उन्होंने विरोधी दलों पर हाशिए पर पड़ी आवाज़ों को दबाने के लिए उनकी पार्टी को निशाना बनाने का आरोप लगाया।

एआईएमआईएम अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने सोमवार को आगामी बिहार विधानसभा चुनावों से पहले इंडिया ब्लॉक के साथ किसी भी गठबंधन की संभावना से इनकार किया और राज्य में तीसरा मोर्चा बनाने के लिए समर्थन दोहराया। एक सार्वजनिक कार्यक्रम में बोलते हुए, ओवैसी ने कहा कि कांग्रेस के नेतृत्व वाले विपक्षी गठबंधन में शामिल होने का कोई सवाल ही नहीं उठता और उन्होंने विरोधी दलों पर हाशिए पर पड़ी आवाज़ों को दबाने के लिए उनकी पार्टी को निशाना बनाने का आरोप लगाया।

इसे भी पढ़ें: गुंडों ने काटे इस शख्स के दोनों पैर, अब हुआ ऐसा ऐलान, पूरा देश हैरान

एएनआई के अनुसार, ओवैसी ने कहा कि एकतरफ़ा प्यार नहीं चलेगा... बिहार के लोगों को समझना चाहिए कि हम पर लगाए गए आरोप झूठ पर आधारित हैं। वे नहीं चाहते कि गरीबों और उत्पीड़ितों का कोई नेता उभरे। ओवैसी ने आरोप लगाया कि उनके राजनीतिक विरोधी चाहते हैं कि बिहार के लोग उनके अधीन रहें। उन्होंने कहा कि वे चाहते हैं कि बिहार के लोग उनके गुलाम बने रहें... हम अपना चुनाव अच्छे से लड़ेंगे। 

इसे भी पढ़ें: बिहार बना ‘क्राइम कैपिटल ऑफ इंडिया’, कुर्सी बचा रहे CM, राहुल का नीतीश सरकार पर निशाना

भाजपा नीत एनडीए और इंडिया ब्लॉक दोनों के राजनीतिक विकल्प के विचार का समर्थन करते हुए हैदराबाद के सांसद ने कहा कि एआईएमआईएम बिहार में तीसरा मोर्चा बनाने के पक्ष में है। ओवैसी ने आगे कहा कि हमारी बिहार इकाई के अध्यक्ष अख्तरुल ईमान ने कहा है कि हमें तीसरा मोर्चा बनाने की कोशिश करनी चाहिए। यह हमारी तरफ से एक प्रयास था। अब सब कुछ बिहार की जनता के सामने है। इस महीने की शुरुआत में, बिहार में एआईएमआईएम के इकलौते विधायक अख्तरुल ईमान ने राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव को एक पत्र लिखकर महागठबंधन में शामिल होने की माँग की थी, जिसमें वर्तमान में राजद, कांग्रेस और वामपंथी दल शामिल हैं।

All the updates here:

अन्य न्यूज़