भारत में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में आयी कमी! एक दिन में 1.52 लाख नये मामले, 3128 मौतें

 corona infected
रेनू तिवारी । May 31 2021 9:51AM

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार भारत ने सोमवार को 1.52 लाख नए कोविड मामले दर्ज किए पिछले 52 दिनों में कोरोना वायरस के ये सबसे कम मामले सामने आये हैं। पिछले 24 घंटों में, देश के संक्रमण केसलोएड को 2.80 करोड़ तक पहुंचा दिया।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार भारत ने सोमवार को 1.52 लाख नए कोविड मामले दर्ज किए पिछले 52 दिनों में कोरोना वायरस के ये सबसे कम मामले सामने आये हैं। पिछले 24 घंटों में, देश के संक्रमण केसलोएड को 2.80 करोड़ तक पहुंचा दिया। कोविड की मृत्यु का आंकड़ा 3,29,100 हो गया है । सोमवार को 3,128 कोविड रोगियों ने घातक संक्रमण के कारण दम तोड़ा है। अब तक, 2,56,92,342 लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, देश में 20,26,092 सक्रिय मामले हैं।

इसे भी पढ़ें: कोविड-19 से निपटने के लिए लोकतंत्रों के तत्काल एकसाथ आने की जरूरत :राजा कृष्णमूर्ति

शीर्ष पांच राज्यों ने दैनिक संक्रमण में सबसे अधिक कोविड मामलों में योगदान दिया है, तमिलनाडु में 28,864 मामले हैं, इसके बाद कर्नाटक में 20,378 मामले, केरल में 19,894 मामले, महाराष्ट्र में 18,600 मामले और आंध्र प्रदेश में 13,400 मामले हैं। 1.52 लाख कोविड मामलों में से 66.22 प्रतिशत इन पांच राज्यों से सामने आए। तमिलनाडु ने नए कोविड मामलों में 18.9 प्रतिशत जोड़ा। सबसे अधिक मौतें महाराष्ट्र (814) में हुईं, इसके बाद तमिलनाडु में 493 दैनिक मौतें हुईं।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़