Yogi Force Action On Bareilly: किया था पथराव, फिर बरेली में योगी की फोर्स ने कट्टरपंथियों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा

pelted
ANI
अभिनय आकाश । Sep 26 2025 7:05PM

पुलिस ने बताया कि आला हज़रत दरगाह के पास और कोतवाली इलाके में मौलवी के आवास के बाहर भीड़ जमा हुई, जिसके हाथों में 'आई लव मुहम्मद' की तख्तियाँ थीं। इलाके से प्राप्त तस्वीरों में स्थानीय लोगों और पुलिस के बीच झड़प होती दिख रही है।

उत्तर प्रदेश के बरेली में शुक्रवार को नमाज के बाद एक मस्जिद के बाहर पुलिस और स्थानीय लोगों के बीच झड़प हो गई, जब कई प्रदर्शनकारी "आई लव मुहम्मद" अभियान के समर्थन में एकत्र हुए थे। स्थानीय मौलवी और इत्तेहाद-ए-मिल्लर काउंसिल के प्रमुख मौलाना तौकीर रज़ा के आह्वान पर इस अभियान में लोगों की भीड़ जुटी थी। पुलिस ने बताया कि आला हज़रत दरगाह के पास और कोतवाली इलाके में मौलवी के आवास के बाहर भीड़ जमा हुई, जिसके हाथों में 'आई लव मुहम्मद' की तख्तियाँ थीं। इलाके से प्राप्त तस्वीरों में स्थानीय लोगों और पुलिस के बीच झड़प होती दिख रही है। प्रदर्शन के दौरान जब प्रदर्शनकारियों ने पथराव किया, तो सुरक्षाकर्मियों ने भीड़ को इलाके से तितर-बितर करने के लिए लाठीचार्ज किया। 

इसे भी पढ़ें: Delhi Police Head Constable Recruitment 2025: 552 पदों के लिए आवेदन का आखिरी मौका, जल्द करें अप्लाई!

उत्तर प्रदेश के बरेली में 'आई लव मोहम्मद' विरोध प्रदर्शन पर उत्तर प्रदेश के मंत्री असीम अरुण ने कहा, "कोई भी धार्मिक या सांस्कृतिक आयोजन अनुमति के बाद ही होना चाहिए...भारत में धार्मिक स्वतंत्रता है लेकिन कोई भी जुलूस, शोभा यात्रा, पंडाल वाले कार्यक्रम सभी अनुमति के बाद ही होते हैं। यह नियम भी है और इसका पालन किया जाता है...कोई भी आयोजन नियम विपरीत नहीं होंगे...अगर कोई ऐसा करता है तो फिर कानून उससे सख्ती के साथ निपटेगा। 

इसे भी पढ़ें: पुलिस निरीक्षक शंकरैया की हिम्मत कैसे हुई मुझे कानूनी नोटिस भेजने की: नायडू

उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री जयवीर सिंह ने बरेली में 'आई लव मोहम्मद' विरोध प्रदर्शन पर कहा कि .ऐसी बातें चिंताजनक हैं। कुछ लोग जानबूझकर शांति भंग करने की कोशिश कर रहे हैं। जो कोई भी शांति भंग करेगा, उसे न्याय के दायरे में लाया जाएगा और उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। मंत्री संजय निषाद ने बरेली में 'आई लव मोहम्मद' विरोध प्रदर्शन पर कहा, "यह गलत है। भारत एक लोकतांत्रिक देश है और बिना अनुमति के धार्मिक प्रदर्शन करना गलत है। हमारी सरकार कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए काम करेगी। ये लोग धर्म के आधार पर राजनीति कर रहे हैं, यह गलत है। धार्मिक स्थलों पर पूजा-पाठ करना चाहिए, सड़कों पर हंगामा नहीं करना चाहिए।

All the updates here:

अन्य न्यूज़