जो भ्रष्टाचार में लिप्त हैं वो कर रहे कश्मीरियों को बदनाम: सत्यपाल मलिक

those-engaged-in-corruption-are-defaming-kashmiris-says-satya-pal-malik
[email protected] । Oct 31 2018 8:22PM

जम्मू कश्मीर के राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने बुधवार को उन लोगों पर निशाना साधा जो आरोप लगाते हैं कि भ्रष्टाचार के बारे में बात कर उन्होंने कश्मीरियों को बदनाम किया।

जम्मू। जम्मू कश्मीर के राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने बुधवार को उन लोगों पर निशाना साधा जो आरोप लगाते हैं कि भ्रष्टाचार के बारे में बात कर उन्होंने कश्मीरियों को बदनाम किया। उन्होंने कहा कि जो लोग भ्रष्टाचार में लिप्त हैं वे राज्य के लोगों को बदनाम कर रहे हैं। मलिक ने राजभवन में संवाददाताओं से कहा, ‘अगर कोई राजनेता कहता है कि कश्मीर में भ्रष्टाचार के बारे में बात कर मैं कश्मीरियों को बदनाम कर रहा हूं तो यह गलत है।’

उन्होंने जोर देकर कहा, ‘इसके बजाय, जो राज्य में भ्रष्टाचार में शामिल हैं वे कश्मीरियों को बदनाम कर रहे हैं।’ मलिक ने यह टिप्पणी कुछ राजनेताओं के उस बयान से जुड़े एक सवाल पर की जिसमें कहा गया कि राज्यपाल ने समाचार चैनलों पर राज्य में भारी भ्रष्टाचार के बारे में बोलकर कश्मीरियों को बदनाम किया है। राज्यपाल पर इस बात को लेकर कटाक्ष किया जा रहा है कि भ्रष्टाचार के खिलाफ सख्त कदम उठाने की बात के दौरान उनकी रिश्वत-विरोधी टिप्पणी से कश्मीरियों की बदनामी हुई है। 

मलिक ने हाल ही में जम्मू कश्मीर बैंक में 550 से ज्यादा राजनीतिक नियुक्तियों को रद्द किया है और अनिल अंबानी के नेतृत्व वाली रिलायंस जनरल इंश्योरेस से एक सरकारी करार कर सरकारी कर्मचारियों और पेंशनधारियों के लिये अनिवार्य स्वास्थ्य बीमा कराया है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़