वैवाहिक विवाद में फंसे तेजप्रताप यादव की धमकी! गंदें आरोप लगाना बंद नहीं हुए तो अपनी शारीरिक-मानसिक पीड़ा के वीडियो कर दूंगा वायरल

Tej Pratap Yadav
ANI
रेनू तिवारी । Jul 20 2022 8:53AM

वैवाहिक विवाद में फंसे राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव ने मंगलवार को कड़े शब्दों में कहा कि वह अपने और परिजनों के शारीरिक और मानसिक संताप को साबित करने के लिए अनगिनत वीडियो क्लिप और अन्य साक्ष्य सार्वजनिक कर सकते हैं।

पटना।  वैवाहिक विवाद में फंसे राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव ने मंगलवार को सार्वजनिक रूप से कुछ गंदे लान्छन को धोने की कोशिश की और ससुराल पक्ष को धमकी दी कि वह अगर ऐसे गंदे आरोप लगाते रहेंगे तो मैं मुझे दी गयी पीड़ा के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दूंगा। यादव ने लगभग सात मिनट लंबा एक वीडियो बयान जारी किया, जो एक समाचार पोर्टल के खिलाफ था, जिसमें उनके तलाक के मामले के बारे में एक रिपोर्ट थी, जाहिर तौर पर  इस रिपोर्ट में उन्हें खराब रोशनी में पेश किया गया था। यादव ने कहा, "मैं अनगिनत वीडियो क्लिप और अन्य सबूतों के साथ सामने आ सकता हूं, जो मेरे, मेरे माता-पिता और मेरे भाई-बहनों द्वारा झेली गई शारीरिक और मौखिक दुर्व्यवहार को साबित करने के लिए है।" 

इसे भी पढ़ें: हरियाणा में डीएसपी को कुचलने के मामले में किसी भी आरोपी को बख्शा नहीं जाएगा : मुख्यमंत्री खट्टर 

तलाक मामले की मीडिया रिर्पोटिंग से नाराज हैं तेज प्रताप

वैवाहिक विवाद में फंसे राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव ने मंगलवार को कड़े शब्दों में कहा कि वह अपने और परिजनों के शारीरिक और मानसिक संताप को साबित करने के लिए अनगिनत वीडियो क्लिप और अन्य साक्ष्य सार्वजनिक कर सकते हैं।

 पत्नी ऐश्वर्या और ससुराल वाले करते थे प्रताड़ित

अपने तलाक के संबंध में गलत खबर देने वाले समाचार पोर्टल का जिक्र करते हुए तेजप्रताप ने लगभग सात मिनट लंबे एक वीडियो बयान में कहा, ‘‘मेरे, मेरे माता-पिता और भाई-बहनों द्वारा झेली गई शारीरिक और मौखिक प्रताड़ना को साबित करने के लिए मैं अनगिनत वीडियो क्लिप और अन्य सबूतों के साथ सामने आ सकता हूं।’’

इसे भी पढ़ें: बंगाल भाजपा ने ममता बनर्जी से उपराष्ट्रपति चुनाव में धनखड़ का समर्थन करने का आग्रह किया 

तेजप्रताप से तलाक के लिए मांगे जा रहे हैं 10 करोड़ रुपये 

तेजप्रताप यादव ने तलाक मामले को लेकर अपने ससुराल वालों पर  कई गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने पीसी के दौरान भावुक होकर अपनी पीड़ा बया की। इसके अलावा तेज प्रताप यादव ने सोशल मीडिया पर लिखा है कि तालाक के बदले उनसे 10 करोड़ रुपयों की मांग हो रही है। इसके साथ ही उन्होंने यह दावा किया है कि जल्द ही वो सबूत के साथ कुछ तथ्य सामने लाएंगे। इस पोस्ट के बाद ही वह मीडिया से रूपरू हुए और उन्होंने पीसी में अपनी बात सामने रखी।

तेजप्रताप और ऐश्वर्या की 2018 में हुई थी शादी 

राजद विधायक तेजप्रताप मई 2018 में दिवंगत पूर्व मुख्यमंत्री दरोगा प्रसाद राय की पोती ऐश्वर्या राय के साथ शादी के बंधन में बंधे थे और उनका वैवाहिक जीवन छह महीने से भी कम समय चल पाया था। तेजप्रताप ने आरोप लगाया कि उनके तलाक के मामले में ‘‘आरएसएस’’ और ‘‘दूसरा पक्ष’’ उन्हें बदनाम करने की साजिश रच रहे हैं।

तेजप्रताप की धमकी अपनी शारीरिक और मानसिक पीड़ा के कर सकता हूं वीडियो वायरल

उन्होंने कहा कि अगर इसे नहीं रोका गया तो वह अपने और परिजनों के मानसिक तथा शारीरिक संताप से जुड़े वीडियो क्लि सार्वजनिक करने को विवश होंगे। उल्लेखनीय है कि तेजप्रताप और उनकी अलग रह रहीं पत्नी ऐश्वर्या राय तलाक की काउंसलिंग के लिए 28 जून को पटना उच्च न्यायालय में पेश हुए थे।

All the updates here:

अन्य न्यूज़