कालिखो पुल द्वारा ‘लिखी’ गई तीन पुस्तिकाएं मिलीं

[email protected] । Aug 11 2016 5:01PM

अरुणाचल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कालिखो पुल द्वारा कथित तौर पर लिखी गई चार पुस्तिकाएं (बुकलेट) उनके कमरे से मिली हैं। इन्हें पुलिस को सौंप दिया गया है।

इटानगर। अरुणाचल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कालिखो पुल द्वारा कथित तौर पर लिखी गई चार पुस्तिकाएं (बुकलेट) उनके कमरे से मिली हैं। इन्हें पुलिस को सौंप दिया गया है। पुल ने मंगलवार रात कथित तौर पर आत्महत्या कर ली थी। मामले की जांच कर रहे अतिरिक्त जिला मेजिस्ट्रेट (एडीएम) तालो पोटोम ने आज संवाददाताओं को बताया, ‘‘हमने ये पुस्तिकाएं अभी तक पढ़ी नहीं हैं इसलिए इन्हें सुसाइड नोट नहीं माना जा सकता। घटनास्थल से कोई डायरी प्राप्त होने की पहले कोई खबर हमें नहीं मिली थी। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और इसकी जांच जारी है।’’

ये चार पुस्तिकाएं 60 पन्नों की हैं और इनका शीर्षक है ‘‘मेरे विचार’। इन पर कथित तौर पर पुल के हस्ताक्षर हैं और एडीएम के मुताबिक ये उसी कमरे से मिली हैं जहां पुल मृत पाए गए थे। पोटोम ने बताया कि उन्होंने इन दस्तावेजों को सील करके पुलिस को सौंप दिया है। उन्होंने कहा, ‘‘जिला मेजिस्ट्रेट ने भादंसं की धारा 176 के तहत मुझे मामले की जांच करने को कहा था।’’ एडीएम ने बताया कि चार मोबाइल और एक टेबलेट भी मिला था जिसे पुलिस को दे दिया गया है। प्रमुख सचिव (गृह) सत्य गोपाल ने कहा कि मामले की जांच की जाएगी। गोपाल ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा गठित चिकित्सा बोर्ड ने पोस्टमार्टम रिपोर्ट अभी तक जमा नहीं की है।

We're now on WhatsApp. Click to join.

Tags

    All the updates here:

    अन्य न्यूज़