अमरेली में तीन दिन में शेर के तीन शावकों की मौत, नौ शेरों को चिकित्सा जांच के लिए अलग रखा गया

lion cubs
प्रतिरूप फोटो
ANI

वन अधिकारियों की मदद के लिए जूनागढ़ से पशु चिकित्सकों को तुरंत मौके पर भेजा गया। हमारे वरिष्ठ वन अधिकारी मौके पर आवश्यक कदम उठा रहे हैं।एहतियात के तौर पर, हमने तीन शेरनियों और छह शावकों को अलग कर दिया है। उनके रक्त के नमूने जांच के लिए भेजे जाएंगे।

अमरेली जिले में तीन दिन में शेर के तीन शावकों की मौत के बाद राज्य वन विभाग ने एहतियात के तौर पर तीन शेरनियों और छह शावकों को अलग कर उनके रक्त के नमूने एकत्र करने का फैसला किया है। अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी।

राज्य के वन मंत्री मुलुभाई बेरा ने कहा कि शेर के तीन शावकों की मौत हो गई है, जिनमें से दो की मौत 28 जुलाई को तथा एक की मौत 30 जुलाई को हुई। बेरा ने कहा, ‘‘वन अधिकारियों की मदद के लिए जूनागढ़ से पशु चिकित्सकों को तुरंत मौके पर भेजा गया। हमारे वरिष्ठ वन अधिकारी मौके पर आवश्यक कदम उठा रहे हैं।एहतियात के तौर पर, हमने तीन शेरनियों और छह शावकों को अलग कर दिया है। उनके रक्त के नमूने जांच के लिए भेजे जाएंगे।’’ उन्होंने कहा कि अंतिम रिपोर्ट तैयार होने के बाद ही शेर के तीन शावकों की मौत का सही कारण पता चल सकेगा।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़