Manipur में तीन उग्रवादी गिरफ्तार, कारतूस जब्त

जबरन वसूली में शामिल प्रतिबंधित यूनाइटेड नेशनल लिबरेशन फ्रंट (कोइरेंग) का एक सक्रिय सदस्य भी रविवार को इंफाल पश्चिम जिले के कडंगबंद से गिरफ्तार किया गया है।
मणिपुर में सुरक्षा बलों ने अलग-अलग अभियानों में तीन उग्रवादियों को गिरफ्तार किया है और उनके पास से हथियार तथा गोला-बारूद का बड़ा जखीरा जब्त किया है। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी। पु
लिस बयान के अनुसार, रविवार को बिष्णुपुर जिले के नगाईखोंग खुल्लेन इलाके से जबरन वसूली में शामिल प्रतिबंधित संगठन पीआरईपीएके (पीपुल्स रिवोल्यूशनरी पार्टी ऑफ कांगलेईपाक) के एक उग्रवादी को पकड़ा गया। उसके पास से दो बंदूकें, 13 कारतूस, एक हथगोला और दो वॉकी-टॉकी सेट जब्त किए गए।
जबरन वसूली में शामिल प्रतिबंधित यूनाइटेड नेशनल लिबरेशन फ्रंट (कोइरेंग) का एक सक्रिय सदस्य भी रविवार को इंफाल पश्चिम जिले के कडंगबंद से गिरफ्तार किया गया है। इसके अलावा रविवार को ही इंफाल पूर्वी जिले के खरासोन से प्रतिबंधित संगठन केवाईकेएल के एक उग्रवादी को भी गिरफ्तार किया गया है।
पुलिस ने बताया कि सुरक्षा बलों ने विभिन्न जिलों के बाहरी और संवेदनशील क्षेत्रों में तलाश अभियान संचालित किया। इंफाल पश्चिम जिले के थरोइजम अवांग लेईकाई में रविवार को एक अभियान के दौरान दो सिंगल बैरल बंदूक, मैगजीन के साथ पांच पिस्तौल, एक एयर पिस्तौल, 11 मैगजीन, तीन ग्रेनेड, छह डेटोनेटर और विभिन्न प्रकार के 50 गोला-बारूद जब्त किए गए।
अन्य न्यूज़











