पंजाब में पेपर मिल में विस्फोट से तीन लोगों की मौत
पंजाब के मलेरकोटला में एक पेपर मिल के ड्रायर में विस्फोट होने के कारण आज तीन श्रमिकों की मौत हो गयी जबकि 19 अन्य घायल हो गये। डीसीपी ने यह जानकारी दी।
मलेरकोटला। पंजाब के मलेरकोटला में एक पेपर मिल के ड्रायर में विस्फोट होने के कारण आज तीन श्रमिकों की मौत हो गयी जबकि 19 अन्य घायल हो गये। डीसीपी (अमरगढ़) गुरमीत सिंह ने आज यहां बताया कि कागज को सुखाने के लिए इस्तेमाल किये जाने वाले ड्रायर में विस्फोट हुआ। यह विस्फोट संगरूर के मलेरकोटला में सुबह करीब 11 बजे हुआ।
उन्होंने बताया कि दो श्रमिकों की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी जबकि एक अन्य ने अस्पताल में दम तोड़ दिया। डीसीपी ने बताया कि 19 में से छह घायल व्यक्तियों को पटियाला के राजेन्द्र अस्पताल और लुधियाना के ईएसआईसी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। शेष घायलों को मलेरकोटला के सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इनकी हालत खतरे से बाहर है। पुलिस ने बताया कि विस्फोट के कारण मिल की छत और मशीनों को भी नुकसान पहुंचा है। उन्होंने बताया कि विस्फोट के कारण का पता लगाने के लिए जांच की जा रही है।
अन्य न्यूज़