मध्यप्रदेश के शाजापुर में बस और ट्रक की टक्कर में तीन लोगों की मौत, 18 घायल

accident
प्रतिरूप फोटो
ANI

पटेल ने बताया कि मृतकों में बस चालक गुलाब सेन, ट्रक खलासी भवर सिंह और यात्री अमन चौरसिया शामिल हैं। उन्होंने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है और आगे की जांच जारी है।

मध्यप्रदेश के शाजापुर जिले में शुक्रवार देर रात एक निजी बस के ट्रक से टकराने और फिर गहरे गड्ढे में गिर जाने से तीन लोगों की मौत हो गई और 18 अन्य घायल हो गए। एक अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी।

अधिकारी ने बताया कि यह दुर्घटना जिला मुख्यालय से करीब 30 किलोमीटर दूर मक्सी बाईपास रोड पर शुक्रवार देर रात करीब ढाई बजे हुई। मक्सी थाना प्रभारी भीम सिंह पटेल ने बताया कि इंदौर से गुना की ओर जा रही बस एक ट्रक से टकरा गई और सड़क किनारे गहरे गड्ढे में गिर गई।

उन्होंने बताया कि इस दुर्घटना में तीन लोगों की मौत हो गई और 18 अन्य घायल हो गए, जिनमें से तीन को गंभीर चोटें आई हैं। अधिकारी ने बताया कि पुलिस मौके पर पहुंची और क्रेन की मदद से बस को निकाला तथा घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया।

पटेल ने बताया कि मृतकों में बस चालक गुलाब सेन, ट्रक खलासी भवर सिंह और यात्री अमन चौरसिया शामिल हैं। उन्होंने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है और आगे की जांच जारी है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़