Hamirpur में सड़क हादसे में तीन व्यक्तियों की मौत, चार अन्य घायल

road accident
ANI

मौदहा कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक संतोष सिंह ने बताया कि तीनो शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है और घायलों की गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें मेडिकल कॉलेज बांदा भेज दिया गया है।

हमीरपुर जिले के मौदहा थाना क्षेत्र में बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे पर रविवार को एक तेज रफ्तार बस की टक्कर से एसयूबी कार सवार तीन व्यक्तियों की मौत हो गई और चार अन्य घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस के अनुसार, महोबा जिले के खन्ना थाना क्षेत्र के गौएड़ी गांव निवासी सिद्धांगोपाल (65), रामसहोदर (40) और उनके बड़े भाई घनश्याम (55) चार अन्य लोगों के साथ एक महिला की अस्थिया लेकर एसयूवी कार से प्रयागराज जा रहे थे, तभी पीछे से आ रही तेज रफ़्तार बस ने उनकी गाड़ी को टक्कर मार दी।

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि टक्कर इतनी तेज थी कि मौके पर ही तीनों की मौत हो गयी और अन्य चारों गंभीर रूप से घायल हो गए। मौदहा कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक संतोष सिंह ने बताया कि तीनो शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है और घायलों की गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें मेडिकल कॉलेज बांदा भेज दिया गया है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़