झारखंड के खूंटी में वाहन की टक्कर से तीन लोगों की मौत

तोरपा थाना प्रभारी मुकेश कुमार ने बताया कि मृतकों की पहचान वंदना टोपनो (21), टेम्ना टोपनो (42) और मति संडी (25) के रूप में हुई है। उन्होंने बताया कि मामला दर्ज कर वाहन की तलाश शुरू कर दी गई है।
झारखंड के खूंटी जिले में अज्ञात वाहन की टक्कर से तीन लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि यह घटना बुधवार रात तोरपा थाना क्षेत्र के ममराला और रिडुंग गांवों के बीच तोरपा-खूंटी-सिमडेगा मार्ग पर हुई।
पुलिस ने बताया कि शवों को थाने लाया गया है और बृहस्पतिवार को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जाएगा। तोरपा थाना प्रभारी मुकेश कुमार ने बताया कि मृतकों की पहचान वंदना टोपनो (21), टेम्ना टोपनो (42) और मति संडी (25) के रूप में हुई है। उन्होंने बताया कि मामला दर्ज कर वाहन की तलाश शुरू कर दी गई है।
अन्य न्यूज़












