पुणे में ट्रेन की चपेट में आने से तीन युवकों की मौत

train
प्रतिरूप फोटो
Creative Common

हडपसर पुलिस स्टेशन के एक अधिकारी ने बताया, ‘‘प्रारंभिक जानकारी के अनुसार 18 से 20 साल की उम्र के पांच-छह युवक रेल पटरियों पर टहल रहे थे, वहीं कुछ वहां बैठे थे।

पुणे में रेल पटरियों पर संदिग्ध रूप से कुछ शरारत कर रहे तीन युवकों की ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी। घटना रविवार रात को पुणे शहर के बाहरी क्षेत्र में स्थित मंजरी इलाके में हुई।

हडपसर पुलिस स्टेशन के एक अधिकारी ने बताया, ‘‘प्रारंभिक जानकारी के अनुसार 18 से 20 साल की उम्र के पांच-छह युवक रेल पटरियों पर टहल रहे थे, वहीं कुछ वहां बैठे थे। ऐसा संदेह है कि रविवार रात करीब नौ बजे वे पटरियों पर कोई शरारत कर रहे थे, तभी ट्रेन ने उनमें से तीन को अपनी चपेट में ले लिया।’’

उन्होंने बताया कि युवक मंजरी के पास के एक इलाके के रहने वाले थे। अधिकारी ने कहा, ‘‘हमने आकस्मिक मौत का मामला दर्ज कर लिया है और घटनाक्रम की जांच कर रहे हैं।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़