TMC विधायक बिस्वाजीत दास ने 12 काउंसलरों के साथ थामा BJP का दामन

tmc-legislator-biswajit-das-join-bjp-with-12-counselors
अभिनय आकाश । Jun 18 2019 6:22PM

ममता बनर्जी ने बागी नेताओं को ‘‘लालची और भ्रष्ट’’ बताते हुए कहा कि भगवा पार्टी ‘‘कचरा बटोर रही है।’’ गौरतलब है कि लोकसभा चुनाव 2019 में भाजपा के बेहतर प्रदर्शन के बाद पश्चिम बंगाल में सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस में लगातार टूट का सिलसिला जारी है।

कोलकाता। डॉक्टरों के साथ विवाद सुलझने और हड़ताल समाप्त होने में कुछ ही घंटे बीते थे कि ममता बनर्जी को एक और बड़ा झटका लग गया। तृणमूल कांग्रेस के बोंगन से विधायक बिस्वजीत दास, 12 टीएमसी पार्षद और कांग्रेस प्रवक्ता प्रसनजीत घोष के साथ भाजपा नेताओं कैलाश विजयवर्गीय और मुकुल रॉय की उपस्थिति में भाजपा में शामिल हो गए। आज ही ममता बनर्जी ने एक-एख कर पार्टी छोड़ कर भाजपा में शामिल होते नेताओं पर टिप्पणी करते हुए कहा था कि ‘‘धोखेबाजों’’ का स्थान ‘‘समर्पित सदस्यों’’ को देंगी और जो लोग ‘‘भाजपा में शामिल होने को लेकर असमंजस में हैं’’ वह तुरंत पार्टी छोड़कर चले जाएं।

इसे भी पढ़ें: जो लोग भाजपा में शामिल होने को लेकर असमंजस में हैं वह तुरंत पार्टी छोड़कर जाएं: ममता

ममता बनर्जी ने बागी नेताओं को ‘‘लालची और भ्रष्ट’’ बताते हुए कहा कि भगवा पार्टी ‘‘कचरा बटोर रही है।’’ गौरतलब है कि लोकसभा चुनाव 2019 में भाजपा के बेहतर प्रदर्शन के बाद पश्चिम बंगाल में सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस में लगातार टूट का सिलसिला जारी है। परिणाम के बाद से ही पार्टी के तीन विधायकों और पांच स्थानीय निकाय के ज्यादातर पार्षदों के भाजपा में शामिल हो गए थे। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़