राज्यपाल धनखड़ के खिलाफ राज्यसभा में प्रस्ताव ला सकती है तृणमूल

Dhankhad

तृणमूल कांग्रेस के एक वरिष्ठ नेता ने बताया, ‘‘बैठक के दौरान राज्यसभा में पार्टी के मुख्य सचेतक सुखेंदु शेखर रॉय ने राज्यपाल के खिलाफ प्रस्ताव लाने के बारे में बात की। ’’ उन्होंने कहा कि बैठक में फैसला किया गया कि रॉय यह प्रस्ताव उच्च सदन में लाएंगे।

कोलकाता| पश्चिम बंगाल सरकार और राज भवन के बीच लंबे समय चली आ रही तल्खी के बीच सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस आगामी बजट सत्र के दौरान राज्यसभा में राज्यपाल जगदीप धनखड़ के खिलाफ नियमों के तहत प्रस्ताव (मूल प्रस्ताव) ला सकती है। पार्टी के एक वरिष्ठ नेता ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

मूल प्रस्ताव एक ऐसा प्रस्ताव होता है जो अपने-आप में पूर्ण होता है। इसे स्वतंत्र रूप से और इस प्रकार तैयार किया जाता है कि उससे सदन के फैसले की अभिव्यक्ति हो सके। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की मौजूदगी में तृणमूल कांग्रेस के संसदीय दल की डिजिटल बैठक हुई।

इसमें यह फैसला किया गया कि पार्टी के सांसद संघीय ढांचे पर कथित हमले और आईएस (कैडर) के नियमों में प्रस्तावित संशोधन समेत केंद्र के उन कदमों से जुड़े विषय संसद में उठाएंगे जिनका मकसद राज्यों के अधिकारों को ‘छीनना’ है।

इस बैठक में कांग्रेस के साथ सदन में तालमेल को लेकर चर्चा नहीं हुई, लेकिन सूत्रों का कहना है कि पार्टी इसको लेकर लचीला रुख अपना सकती है।

तृणमूल कांग्रेस के एक वरिष्ठ नेता ने बताया, ‘‘बैठक के दौरान राज्यसभा में पार्टी के मुख्य सचेतक सुखेंदु शेखर रॉय ने राज्यपाल के खिलाफ प्रस्ताव लाने के बारे में बात की। ’’ उन्होंने कहा कि बैठक में फैसला किया गया कि रॉय यह प्रस्ताव उच्च सदन में लाएंगे।

तृणमूल कांग्रेस के नेता ने कहा, ‘‘राज्यपाल का अपने अधिकार क्षेत्र से बाहर दखल देना अप्रत्याशित है। वह हर दिन समस्या और विवाद खड़ा करने की कोशिश करते हैं।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़