तंबाकू चबाते हुए गवाही दे रहा था शख्स, मुंबई कोर्ट ने लगाया जुर्माना
निधि अविनाश । Oct 29 2021 3:54PM
मुंबई की एक कोर्ट ने हत्या केस की सुनवाई के दौरान एक गवाह पर जुर्माना लगाया है। बता दें कि गवाह को वकील शाहिद आजमी की हत्या के मुकदमे में अपना बयान देना था लेकिन मुंह में तंबाकू होने के कारण वह ठीक तरीके से बोल नहीं पा रहा था।
मुंबई की एक कोर्ट ने हत्या केस की सुनवाई के दौरान एक गवाह पर जुर्माना लगाया है। हिंदी अखबार NBT में छपी एक खबर के मुताबिक, गवाही देने आया गवाह ने मुंह में तंबाकू डाला हुआ था जिसके कारण वह ठीक तरीके अपना बयान नहीं दे पा रहा था जिसके कारण गवाह पर कोर्ट ने 100 रुपये का जुर्माना लगाया।
इसे भी पढ़ें: 10 रुपय को लेकर हुई जमकर लड़ाई, वीडियो हुआ सोशल मीडिया पर वायरल
बता दें कि गवाह को वकील शाहिद आजमी की हत्या के मुकदमे में अपना बयान देना था लेकिन मुंह में तंबाकू होने के कारण वह ठीक तरीके से बोल नहीं पा रहा था। कोर्ट ने इसको लेकर आपत्ति जताई और जुर्माना लगा दिया। वहीं, अभियोजन ने बताया कि, गवाह गरीब परिवार से है और कोर्ट की कार्यवाही के बारे में कुछ जानता नहीं है। कोर्ट ने नाराजगी जताते हुए कहा कि, ऐसा लगता है कि उसे अदालती प्रक्रिया से कोई सरोकार नहीं है।
We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:
अन्य न्यूज़