ब्रिक्स के मंच से आज भारत बोलेगा और पूरा विश्व सुनेगा, 10 महीने बाद पीएम मोदी और शी जिनपिंग एक-दूसरे का 'सामना' करेंगे

BRICS
अभिनय आकाश । Sep 9 2021 10:58AM

शाम 5: 30 मिनट पर पीएम मोदी का संबोधन होगा। विदेश मंत्रालय के अनुसार भारत ने अपनी अध्यक्षता के लिए प्राथमिकता वाले क्षेत्रों की रूपरेखा को तैयार किया। जिसमें की आतंकवाद से मुकाबला सबसे ऊपर आता है। साथ ही कोरोना महामारी के प्रभाव पर बातचीत होगी।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज पांच देशों के समूह ब्रिक्स के सालाना शिखर सम्मेलन की अध्यक्षता करेंगे। वीडियो कॉन्फ्रेंसिग के माध्यम से 13 वें ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में शामिल होंगे। विदेश मंत्रालय के मुताबिक बैठक में रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन, चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग, दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति माटेमेला सिरिल रामफोसा और ब्राजील के राष्ट्रपति  जेयर बोलसोनारो शामिल होंगे। शाम 5: 30 मिनट पर पीएम मोदी का संबोधन होगा। विदेश मंत्रालय के अनुसार भारत ने अपनी अध्यक्षता के लिए प्राथमिकता वाले क्षेत्रों की रूपरेखा को तैयार किया। जिसमें की आतंकवाद से मुकाबला सबसे ऊपर आता है। साथ ही कोरोना महामारी के प्रभाव पर बातचीत होगी। बैठक में भारत के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल, न्यू डेवलपमेंट बैंक के अध्यक्ष मार्कोस ट्रॉयजो, ब्रिक्स व्यापार परिषद के अस्थायी अध्यक्ष, ओंकार कंवर और ब्रिक्स महिला व्यापार गठबंधन की अस्थायी अध्यक्ष, संगीता रेड्डी भी शामिल होंगे।

इसे भी पढ़ें: अभी भी धड़क रहा अफगानिस्तान का दिल 'पंजशीर', अहमद मसूद के समर्थन में हो रहे विरोध प्रदर्शन

आतंक पर पीएम मोदी का प्रहार, जिनपिंग के सामने 

ये दूसरा मौका है जब पीएम मोदी ब्रिक्स सम्मेलन की अध्यक्षता करेंगे। इससे पहले साल 2016 में गोवा में पीएम मोदी ने सम्मेलन की अध्यक्षता की थी। इसके साथ ही आतंक पर प्रहार करती पीएम मोदी की वो बातें चीन भी सुनेगा, पाकिस्तान भी और यकीनन तालिबान भी सुनेगा। शाम साढ़े पांच बजे जब पीएम मोदी न सिर्फ ब्रिक्स सम्मेलन की अध्यक्षता करेंगे बल्कि इसमें कई अहम मुद्दों के साथ-साथ सबसे बड़ी चर्चा अफगानिस्तान के हालात पर होगी। अफगानिस्तान से पूरी दुनिया पर मंडराते तालिबानी आतंक के खतरे की बात भी होगी। भारत ने अपनी अध्यक्षता के लिए चार प्राथमिकता वाले क्षेत्रों की रूपरेखा तैयार की थी। ये हैं बहुपक्षीय प्रणाली में सुधार, आतंकवाद का मुकाबला, एसडीजी हासिल करने के लिए डिजिटल और तकनीकी साधनों का इस्तेमाल और लोगों के बीच आदान-प्रदान बढ़ाना

इसे भी पढ़ें: तालिबान से दोस्ती का पाकिस्तान पर असर, शिक्षकों के जींस और टी-शर्ट पहनने पर लगाया प्रतिबंध

 पीएम मोदी और शी जिनपिंग आमने-सामने

चीन की विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता हुआ चुनयिंग ने यहां बताया कि राष्ट्रपति शी जिनपिंग 13वें ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में वीडियो लिंक के जरिए भाग लेंगे। इस शिखर सम्मेलन की थीम ‘निरंतरता, एकीकरण और आम सहमति के लिए अंतर-ब्रिक्स सहयोग’ होगी। सूत्रों के अनुसार, इस बैठक में सीमा गतिरोध पर चर्चा नहीं होगी क्योंकि यह नई दिल्ली और बीजिंग के बीच एक द्विपक्षीय मामला है। हालांकि इस मुद्दे को रूस जैसे देश सुरक्षा चिंता के मद्देनजर छू सकते हैं जो दोनों का पार्टनर है। इसलिए भी क्योंकि मॉस्को दोनों के बीच के गतिरोध को सुलझाने की कोशिश कर रहा है। 

All the updates here:

अन्य न्यूज़