सहिष्णुता हिंदू धर्म की मुख्य विशेषता: गुजरात राज्यपाल

Tolerance Main Feature of Hinduism: Gujarat Governor
[email protected] । Jun 25 2018 9:33AM

राज्यपाल ने ‘विश्व सभ्यता के लिये अंतर धार्मिक सौहार्द’ विषय पर मिशन की दिनभर की संगोष्ठी का उद्घाटन करने के बाद कहा, ‘‘सहिष्णुता हिंदू धर्म का मुख्य गुण है।

राजकोट। गुजरात के राज्यपाल ओ पी कोहली ने आज कहा कि सहिष्णुता हिंदू धर्म की मुख्य विशेषता है। रामकृष्ण मिशन द्वारा राजकोट में आयोजित एक कार्यक्रम में कोहली ने कहा कि हर धर्म के लोगों को वैश्विक शांति हासिल करने और अंतर धार्मिक सौहार्द के लिये साथ मिलकर काम करना चाहिये। इस अवसर पर उन्होंने पाश्चात्य जगत का भारतीय संस्कृति से परिचय कराने में स्वामी विवेकानंद के प्रयासों को याद किया। 

राज्यपाल ने ‘विश्व सभ्यता के लिये अंतर धार्मिक सौहार्द’ विषय पर मिशन की दिनभर की संगोष्ठी का उद्घाटन करने के बाद कहा, ‘‘सहिष्णुता हिंदू धर्म का मुख्य गुण है। विवेकानंदजी ने न सिर्फ हिंदू धर्म बल्कि सभी धर्मों के महत्व को समझा और 125 साल पहले पश्चिमी देशों का भारतीय संस्कृति से परिचय कराया।’’ वह 11 सितंबर 1893 को शिकागो में धर्म संसद में स्वामी विवेकानंद के ऐतिहासिक भाषण का उल्लेख कर रहे थे। 

All the updates here:

अन्य न्यूज़