लॉकडाउन के बाद गुजरात टूरिज्म को मिली रफ्तार, नये साल के लिए लोगों ने करवायी बुकिंग

Gujarat
रेनू तिवारी । Dec 18 2020 11:51AM

कोरोना वायरस के कारण लगे लॉकडाउन ने जहां पूरी दुनिया की रफ्तार को रोक दिया था वहीं अब फिर एक बार जिंदगी पटरी पर आने लगी है। कोरोना वायरस से जंग जारी है लेकिन अब देश की अर्थव्यवस्था को भी ठीक करने की कोशिश की जा रही हैं।

कोरोना वायरस के कारण लगे लॉकडाउन ने जहां पूरी दुनिया की रफ्तार को रोक दिया था वहीं अब फिर एक बार जिंदगी पटरी पर आने लगी है। कोरोना वायरस से जंग जारी है लेकिन अब देश की अर्थव्यवस्था को भी ठीक करने की कोशिश की जा रही हैं। कोरोना वायरस का सबसे ज्यादा बुरा असर ट्रेवल इंडस्ट्री पर पड़ा है। आवाहजाही बंद होने के कारण टूरिज्म का बुरा हाल हो गया। अनलॉक के दौरान इंडस्ट्री को खोल दिया गया है लेकिन पर्यटकों की संख्या काफी कम हो गयी है। फेस्टिवल के दौरान भी चीजों पर ज्यादा असर नहीं पड़ा है लेकिन लंबे समय बाद टूरिज्म की दुनिया में गुजरात में इजाफा देखा गया है। 

इसे भी पढ़ें: खुशियों से झूम उठा पर्यटन क्षेत्र ! क्रिसमस से लेकर नए साल के जश्न की तैयारियां जोरो पर, बुकिंग चालू 

गुजरात में अगले कुछ महीनों के लिए पर्यटक स्थल और होटल की बुकिंग में उल्लेखनीय वृद्धि हुई है।  साल 2020 लोगों के लिए काफी ज्यादा खराब रहा ऐसे में लोग पूरे उत्साह के साथ नए साल का स्वागत करना चाह रहे हैं। लॉकडाउन खुलने के बाद घर कुछ पर्यटक स्थलों पर पर्यटकों की भीड़ देखी गयी लेकिन वो उत्साह नहीं दिखा। भारत की कई मशहूर जगहों पर लोग घूमने गये। इसके अलावा मालदीव और दुबई भी भारतीय यात्रियों को काफी आकर्षित कर रहे हैं। सेलेब्स ज्यादातर अपने हॉलीडे मनाने मालदीव ही जाते हैं। 

All the updates here:

अन्य न्यूज़