खुशियों से झूम उठा पर्यटन क्षेत्र ! क्रिसमस से लेकर नए साल के जश्न की तैयारियां जोरो पर, बुकिंग चालू

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक निझावन समूह के एमडी अंकुश निझावन ने बताया कि अब अलीबाग, लोनावला, कूर्ग, मसूरी, ऋषिकेश, शिमला औऱ जयपुर की तरफ अब पर्यटक निकलने लगे हैं।
नयी दिल्ली। साल 2020 को हमेशा कोरोना वायरस महामारी के लिए जाना जाएगा और इस साल तकरीबन हर एक सेक्टर को नुकसान सहना पड़ा है। पर्यटन सेक्टर भी इसमें शामिल है लेकिन अब धीरे-धीरे वापसी हो रही है। जहां शुरुआत में सड़कों से गाड़ियां गायब थी वह अब फिर से दिखाई देने लगी हैं। नए साल का जश्न मनाने के लिए लोग 'न्यू ईयर पैकेज' की बुकिंग करने में जुटे हुए हैं।
इसे भी पढ़ें: देश में कोरोना के 24,010 नए मामले, कुल मामलों की संख्या 99.56 लाख के पार
बता दें कि लंबे समय से अपने-अपने घरों में कैद लोगों को वापस सड़कों पर निकलने का मौका मिला है और वह निकलना भी चाह रहे हैं, क्योंकि वह साल 2020 को पूरी तरह से भूल जाना चाहते हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक निझावन समूह के एमडी अंकुश निझावन ने बताया कि अब अलीबाग, लोनावला, कूर्ग, मसूरी, ऋषिकेश, शिमला औऱ जयपुर की तरफ अब पर्यटक निकलने लगे हैं।
बुकिंग में हुई उल्लेखनीय वृद्धि
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक द पोस्टकार्ड होटलों के सीईओ कपिल चोपड़ा ने बताया कि अगले कुछ महीनों के लिए बुकिंग में उल्लेखनीय वृद्धि दर्ज की गई है और उनके होटल कुछ हफ्तों के लिए पूरी तरह से बुक हैं। यात्रा पोर्टल गोआईबीबो के एक सर्वेक्षण से पता चला कि लोग रोमांचक यात्रा के अपने सफर में जाने के लिए नया रास्ता तलाश रहे हैं, खासकर तब जब सुरक्षित यात्रा विकल्पों का आश्वासन मिलता हैं।
इसे भी पढ़ें: राम वन गमन पथ पर बाईक रैली-पर्यटन रथ का तीसरा दिन, जनमानस का उत्साह चरम पर
साफ शब्दों में बताए तो बुकिंग करने वाली तमाम एजेंसियों का यही मानना है कि अब पर्यटन क्षेत्र में फिर से चहल-पहल देखने को मिल रही है और ज्यादा-से-ज्यादा लोग नए साल का जश्न मनाने के लिए घरों से बाहर निकल रहे हैं और बुकिंग कर रहे हैं। यह इसलिए भी खास है क्योंकि लोग साल 2020 में ज्यादातर घरों में रहकर ही अपना समय व्यतीत कर रहे थे। इसे चाहे आप मजबूरी समझ लें या फिर स्वयं की सुरक्षा।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, आईटीसी, लीला, ताज, ओबेरॉय और होटल एकोय साल के अंत में एक शानदार जश्न मनाने की योजना बना रहे हैं। होटल आईएचजी तो रुकने के लिए आकर्षित डील पेश कर रहा है। मुंबई और दिल्ली के ओबेरॉय होटल क्रिसमस और नए साल के जश्न के लिए रिस्केशन पैकेज का विज्ञापन कर रहे हैं, जबकि होटल आईटीसी 31 दिन का जश्न मनाने के लिए खाना और पेय पदार्थों की पेशकश का सबसे अच्छा पैकेज पेश कर रहे हैं।
फ़ॉरेसी एविएशन के कोफाउंडर और सीईओ संतोष शर्मा ने बताया कि लोग अपने घरों में थक गए हैं। इतना ही नहीं पिछले कुछ महीनों और आगामी सीजन के दौरान 90 फीसदी यात्री पहली बार यात्रा करने वाले हैं।
अन्य न्यूज़












